
21 नवंबर को होगी लॉन्च होगी मारुति की ये सस्ती फैमिली कार, 1 लीटर में चलती है 24 किलोमीटर
नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई दिल खोल कर शॉपिंग कर रहा है। कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए इस मौके पर एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। मारुति भी अपनी सक्सेसफुल कार अर्टिगा का नया मॉडल लाने वाली है । तो अगर आप छोटी गाड़ी से बड़ी कार में अपग्रेड करना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार करें क्योंकि मारुति इसी महीने अर्टिगा को लॉन्च करने वाली है। दरअसल Maruti Ertiga का 2018 मॉडल 21 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इसकी तस्वीरें अभी जारी की गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास बातें
पैसा वसूल कार-
इस सेकंड जेनरेशन एमपीवी का लुक पहले से अधिक प्रीमियम और स्टाइलिश लग रहा है। साथ ही इस कीमत में इतने अच्छे फीचर्स के साथ यह बहुत ही बेहतरीन कार साबित हो सकती है। नई आर्टिगा पहले से अधिक क्लासिक और बड़ी दिख रही है। फ्रंट में बड़ी क्रोम ग्रिल, स्लीक हैडलैंप और नए अलॉय वील्ज पहले इस कार को बेहतरीन लुक दे रहे हैं। फ्रंट में बोनट पर शॉर्प एजेस इसको स्लीक और स्टाइलिश बना रहे हैं।
इंटीरियर- इंटीरियर की बात करें तो नई आर्टिगा में डैशबोर्ड पर ऑडी जैसी फॉक्स वुड फिनिशिंग और कनेक्टेड वेंट्स इसको रॉयल बना रहे हैं। फीचर्स की बात करें तो मारुति ने इस कार के साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का नया फीचर ऑफर किया है। स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। फ्रंट में ड्यूल एयर बैग्स के साथ स्मार्ट ABS और EBD जैसी तकनीकों से लैस है।
इंजन-इसका अपग्रेडेड दमदार इंजन 105 पीएस पावर के साथ 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं 1.2 लीटर डीजल इंजन लेने पर 90 पीएस पावर के साथ 200 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट होगा। अर्टिगा के गियरबॉक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपटीशन- ertiga का कंप्टीशन सीधे Honda BR-V से होगा। वहीं कीमत की बात करें तो अर्टिगा 7 लाख से 11लाख के बीच होगी।
Published on:
03 Nov 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
