19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Renault Kwid की टक्कर में Maruti ला रही है Ignis कार

मारूति सुजुकी इग्निस माइक्रोएसयूवी कार है जो जल्द ही लॉन्च होने जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 07, 2015

Maruti Ignis

Maruti Ignis

नई दिल्ली। देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपनी माइक्रो एसयूवी कार लेकर आई है। कंपनी इसे मारूति सजुकी इग्निस नाम से लेकर आ रही है जिसे इंडियन ऑटो एक्सपो 2016 में डिस्पले किया जा रहा है। गौरतलब है कि माइक्रो एसयूवी कार सेगमेंट में रेनो की क्विड को अच्छी सफलता मिली है उसके बाद अब मारूति इस सेगमेंट में कूदने जा रही है।



मारूति इग्निस और रेनो का क्विड का मुकाबला कड़ा होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब हे कि फ्रेंच कंपनी रेनो ने क्विड के जरिएएंट्री लेवल मार्केट में अपना कदम रखा था। इस कार को भारत में इतनी सफलता मिली कि कंपनी को ग्राहकों की मांग पूरा करने के लिए इसकी बुकिंग तक निरस्त करनी पड़ी। इसी को देखते हुए मारूति इग्निस से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है।

मारूति इग्निस माइक्रो एसयूवी की डिजाइन तैयार की गई कार है जो दमदार लुक वाली है। बॉक्सी डिजाइन में नजर आने वाली इग्निस रेनॉ क्विड से काफी हद तक मिलती है। इसके चौड़े व्हीलआर्च, बड़े व्हील के साथ क्रोम फिनिश टच इसे और अधिक लुभावना लुक देते हैं। इसके अलावा इसके केबिन में डबल टोन डैशबोर्ड व टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिए गए हैं।


हालांकि फिलहाल कंपनी की ओर से इग्निस के इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी नही दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 1.0 लीटर टर्बोचार्जड बूस्टरजेट इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल मारूति स्विफ्ट में हो चुका है।

ये भी पढ़ें

image