
मारुति सुजुकी इंडिया ने 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में पांच दरवाजों वाली Jimny एसयूवी को पेश किया था। उसी दिन कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी, और महज 5 दिन में ही Jimny को 5,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। कंपनी इस गाड़ी को नेक्सा रिटेल चैनल के जरिये बेचेगी। कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में Jimny की कीमतों के बारे सभी की अलग-अलग राय है।
जैसा ही हम सभी जानते हैं कि मारुति सुजुकी हमेशा से ही किफायती कारों के लिए जानी जाती हैऔर ऐसे में इस बार भी मारुति सुजुकी कीमत के ही दम पर दाव लगाने जा रही है, क्योंकि Jimny का आली मुकाबला Mahindra Thar से है, और यह गाड़ी कार बाजार में अपनी पकड़ पूरी तरह से बना चुकी है, ऐसे में Jimny के लिए यह राह कितनी आसान होगी यह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा।
7 लाख से शुरू हो सकती है Maruti Jimny की कीमत
हालाकि कंपनी ने Jimny की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि इसकी कीमत 9 लाख से शुरू हो सकती है, जबकि सोर्स की माने तो कंपनी इसकी कीमत 7 लाख से भी शुरू कर सकती है, और अगर ऐसा हुआ तो थार के की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अगर आप jinmy को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज ही बुक करें वरना आगे चलकर आपको इसकी डिलीवरी के लिए लम्बा इन्तजार करना पड़ सकता है।हालाँकि मारुति सुजुकी ने जिम्नी की लॉन्च टाइमलाइन साझा करने से इनकार कर दिया, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि कार निर्माता उन्हें FY24 की पहली तिमाही में पेश करेंगे।
इंजन और पावर
डायमेंशन और फीचर्स
Jimny की लम्बाई 3985mm,चौड़ाई 1645mm, उंचाई 1720 mm और व्हीलबेस 2590mm है, जबकि इसमें Boot स्पेस 208 लीटर का मिलेगा। इस गाड़ी में 15 इंच के टायर्स मिलेंगे। इसमें फ्यूल टैंक 40 लीटर का रहेगा।पांच दरवाजे वाली Jimny की लंबाई चार मीटर से कम है और यह सात कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और प्रमुख रंग - काइनेटिक येलो शामिल हैं।
काली छत के साथ। सेफ्टी के लिए यह गाड़ी एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर व्यूज कैमरा, ISOFIX, और साइड इम्पैक्ट डोर बीम्स से लैस है। इसमें 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस infotainment सिस्टम दिया है। यह AllGrip 4x4 सिस्टम से लैस है।
Published on:
18 Jan 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
