30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Jimny भारतीय सड़कों पर दौड़ती आई नजर, लॉन्च होने पर Mahindra Thar और Force Gurkha को देगी टक्कर

जिम्नी 5-डोर वर्जन का भारत में कोई सीधा मुकाबला नहीं होगा। लेकिन हां, Mahindra और Force पहले से ही अपनी SUV's (Thar और Gurkha) के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही हैं, जिनके 2022 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
maruti_jimny-amp.jpg

Maruti Jimny

भारतीय वाहन बाजार में मारुति जिम्नी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, लंबे समय से ग्राहक इस कार की लांचिंग का इंतजार कर रहे हैं, फिलहाल जिम्नी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे इसकी लॉन्च एक बार फिर करीब नजर आ रही है। बता दें, जिम्नी को भारत में लगभग दो साल पहले पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी अब तक इस कार की लॉन्च टाइमलाइन को अंतिम रूप नहीं दे पाई है।



क्यों हो रही जिम्नी की लॉन्च में देरी?

पीटीआई के साथ बातचीत में, मारुति सुजुकी इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने इस कार की लांचिंग में देरी पर बताया कि "कंपनी अभी भी ग्राहकों की प्रतिक्रिया का विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह एसयूवी भारतीय बाजार के लिए उपयुक्त है या नहीं।"

ये भी पढ़ें : कई शहरों में जल्द शुरू होने वाली है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी

इन्होंने आगे कहा कि "इस तरह के वाहन कम मात्रा में तैयार किए जाते हैं, लेकिन वे एक ओईएम की छवि को ऊपर उठाने में मदद करते हैं। साथ ही, ऐसी कारें ग्राहकों को पसंद भी आती हैं, फिलहाल जिम्नी की लॉन्च के लिए हम कीमत का भी आंकलन कर रहे हैं।"

विदेशी बाजार में भारत से निर्यात होती है Jimny

जिम्नी कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर को बीते साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, लेकिन वह एसयूवी का अंतर्राष्ट्रीय-स्पेक थ्री-डोर संस्करण था। बताते चलें, कि एसयूवी के इस वर्जन का निर्माण मारुति द्वारा विशेष रूप से विदेशी बाजारों के लिए गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट में किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी का इरादा भारत में जिम्नी का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने का है, भारत में लॉन्च होने पर यह कार महिंद्रा थार के लिए मुश्किल बढ़ा सकती है।

ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 165 RP भारत में लॉन्च, महज 200 यूनिट के लिए बेहद कम है कीमत

Story Loader