
Maruti Suzuki INVICTO Bookings Open: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में अपनी नई 3-Row UV INVICTO (इनविक्टो)को अगले महीने 5 तारीख (5 जुलाई) को लॉन्च करने जा रही है और उसी समय इसकी कीमत का भी खुलासा होगा । नई इनविक्टो की बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर की जा सकती है। बुकिंग के लिए ग्राहक मारुति सुजुकी की वेबसाइट या डीलरशिप नेक्सा के माध्यम से बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की नई Invicto,Toyota Innova Hycross की बैज-इंजीनियरिंग सिबलिंग है। आपको बता दें कि पहली बार मारुति सुजुकी प्रीमियम MPV सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। आइये जानते हैं क्या है खास होगा इसमें?
क्या होगा खास:
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल को पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन में लाया जायेगा। इस गाड़ी के जरिये कंपनी ऐसे लोगों ओ टारगेट करगी जोकि एक ऐसी 7 सीटर कार की तलाश में हैं जोकि कीमत में पॉकेट फ्रेंडली हो लेकिन किफायती भी हो। आपको बता दें कि कंपनी ने पुष्टि की है कि टोयोटा इनोवा पर आधारित उसकी आगामी प्रीमियम 7-सीटर एमपीवी होगी।
इंजन और डिजाइन:
जानकारी के मुताबिक नई इनविक्टो में 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग होगा जो 171 hp की पीक पावर और 205 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इसमें सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 183 hp का पावर आउटपुट पैदा करेगा। डिजाइन की बात करें तो नई Invicto में दो-स्लेट क्रोम ग्रिल, बम्पर-माउंटेड एलईडी डीआरएल और चौड़े एयर डैम देखने को मिल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस आगामी मॉडल में भी कैप्टन सीट्स का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी की ये आगामी एमपीवी फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और पार्किंग सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरे के साथ पेश की जा सकती है। इस नए मॉडल कीमत करीब 20 लाख के आस-पास हो सकती है।
साल का तीसरा मॉडल:
एक के बाद एक कारें मारुति सुजुकी की तरफ से पेश की जा रही हैं। इससे पहले फ्रोंक्स और जिमनी लॉन्च की जा चुकी हैं। और अब कंपनी नई लग्जरी एमपीवी को लॉन्च करेगी। आपको बता दे कि नई Invicto थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी होगी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि एंगेज एमपीवी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक एडवांस कार होने वाली है।
Published on:
19 Jun 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
