24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारूति कारें 34494 रूपए तक महंगी, टाटा ने 35000 तक बढ़ाए दाम

मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 03, 2016

Maruti and TAta car

Maruti and TAta car

नई दिल्ली। बजट 2016 पेश होने के बाद देश की सबसे बड़ी पेसेंजर व्हीकल निर्माता मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है। इसके अलावा मर्सिडीज बेंज ने अपनी कारों की कीमत 5 लाख रूपए बढ़ाई है। मारूति की कारों कीमत 34,494 रूपए तक बढ़ाई गई है। वहीं, टाटा कारें अब 35000 रूपए तक महंगी हो गई हैं। मारूति सुजुकी ने स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल्स को छोड़कर सभी मॉडल की कीमतें बढ़ा दी हैं। मारूति कारों की यह बढ़ोतरी 1,441 से 34,494 रूपए के बीच की गई है। इस तरह मारूति अल्टो 800 की कीमत 1,441 रूपए बढ़ गई है। कंपनी ने बजट में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर लगने वाले नए इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगने के बाद यह फैसला किया है। सरकार ने बजट 2016 में कारों पर 4 फीसदी तक इंफ्रा सेस लगाया है।

मारूति सियाज और एर्टिगा की नहीं बढ़ी कीमत
मारूति सुजुकी के एक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस कल्सी के मुताबिक, स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल्स (सियाज और अर्टिगा) की कीमतें नहीं बढ़ाई गई है।


बजट में कारों पर इतना लगा सेस
बजट में छोटी पेट्रोल, एलपीजी, सीएनजी कार, जिनकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा नहीं है और इंजन 1200 सीसी से कम है। ऐसी कारों पर 1 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाया है। इसके अलावा सब-4 मीटर डीजल कारों जिनकी इंजन क्षमता 1500सीसी से कम है, उन पर 2.5 फीसदी का इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाा गया है। सेडान, एमपीपी और एसयूवी जैसी बड़े इंजन वाली कारों पर 4 फीसदी का इंफ्रा सेस लगाया है।

हुंडई और होंडा कारें भी हो सकती है 80 हजार तक महंगी
बजट पेश होने के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी कहा था कि वह हुंडई इओन (3,000 रूपए) से लेकर एसयूवी सेंटा फी (80 हजार रुपए) तक की कीमतों में इजाफा करने की योजना बना रही है। इन कारों की कीमतें 3.20 लाख से 30.79 लाख रूपए के बीच हैं। इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया भी अपनी कारों की कीमतों में 4 हजार रूपए से 80 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने के बारे में विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें

image