
Maruti Suzuki Baleno 2022
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) मार्केट में अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) को अगले साल एक नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने भारत में बलेनो की 7 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बेच कर एक कमाल कर दिखाया है। इसके साथ ही बलेनो देश की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बन गई है। अब कंपनी बलेनो को एक नए अवतार में अगले साल देश में लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरह से इस नए अवतार में एडवांस फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
पहले से बेहतर और एडवांस फीचर्स
कंपनी की तरफ से नई बलेनो को पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर और ज़्यादा एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया जाएगा इन फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay, Android Auto, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर असिस्टेंस, हिल होल्ड असिस्ट, और दूसरे कई एडवांस फीचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर बनेगा।
यह भी पढ़े - खरीदना चाहते हैं नई SUV तो कर लें थोड़ा इंतज़ार, देश में जल्द आ रही हैं ये नई दमदार गाड़ियां, कीमत होगी इतनी
नई डिज़ाइन
नए फीचर्स के साथ इस कार में नई डिज़ाइन का भी इस्तेमाल होगा इसमें नई और बड़ी ग्रिल, LED DRL हेडलैम्प्स एंड टेललैम्प्स, नया बोनट, पहले से बड़ा ट्रंक और बड़ा बम्पर शामिल हैं।
यह भी पढ़े - खरीदें Hyundai Alcazar या Kia Carens का करें इंतज़ार? जानिए दोनों मेंं कौन सी 7 सीटर कार आपके बजट में होगी फिट
इंजन और ट्रांसमिशन
बलेनो के नए एडिशन में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डुअल जेट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के 2 ऑप्शंस कंपनी की तरफ से दिए जाने की संभावना है। साथ ही इस कार को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा।
कितनी कीमत चुकानी होगी?
कंपनी ने अब तक बलेनो के नए एडिशन की कीमत के बारे में भी किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस कार को 6.2-9.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
Published on:
20 Dec 2021 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
