Maruti Baleno: कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की जोरदार बिक्री के बाद भी भारत में एक ऐसी हैचबैक कार है जिसे ग्राहकों का जमकर प्यार मिल रहा है। लगातार यह कार टॉप कारों की लिस्ट में बिकी के मामले में सबसे आगे है...
Best Selling Car: भारत में कार निर्माता कंपनियों ने अपनी-अपनी बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। टॉप 10 कारों की लिस्ट जारी की जा चुकी है। पिछले कुछ समय में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की बिक्री ने सभी को हैरान किया है और लगातार इनकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं इनके आने से कॉम्पैक्ट सेडान कारों की बिक्री लगभग खत्म होती जा रही है। यही नहीं हैचबैक कारों की सेल पर भी असर देखने को मिल रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद एक कार ऐसी है जोकि बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा बल्कि बिक्री के मामले में इस कार ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी बलेनो के बारे में...अपने नए अवतार में इस कार ने एक बार फिर अपनी जगह टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में कर ली है।
Maruti Baleno बनी देश की नंबर 1 कार:
बिक्री की बात करें तो बलेनो की पिछले महीने 18,592 यूनिट्स की बिक्री बढ़ी जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,570 यूनिट्स की बिक्री का रहा है, यानी इस बार मारुति ने बलेनो की 6,022 यूनिट्स की ज्याद बिक्री की है, ऐसे में YoY ग्रोथ 47.91% रहा है। प्रीमियम हैचबैक कारें ऐसे ग्राहकों को पसंद आती हैं जोकि ज्यादा आराम और हाई क्वालिटी वाली कारें ड्राइव करना पसंद करते हैं।
मारुति बलेनो क्यों बिकती है सबसे ज्यादा ?
मारुति बलेनो (Baleno) में 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89bhp की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AGS गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो मैन्युअल ट्रांसमिशन पर यह कार 22.35(MT) की माइलेज निकाल देती है जबकि AGS पर यह कार 22.94 की माइलेज निकल देती है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं।
कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा और एक नया 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार का डिजाइन, परफॉरमेंस, फीचर, स्पेस, आफ्टर सेल्स सर्विस और कीमत इसके प्लस पॉइंट्स हैं, और यही वजह है कि लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। कार की कीमत 6.49 लाख से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: 110 Km तक की माइलेज देने वाली ये हैं सबसे किफायती बाइक्स, कीमत 55 हजार से शुरू