
Maruti Suzuki Baleno CNG
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Baleno के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने इस कार को अपडेट कर बाजार में बिक्री के लिए पेश किया था। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये के बीच है। अब कंपनी अपने CNG व्हीकल लाइन-अप को और भी मजबूत करने जा रही है।
इस साल की शुरुआत से ही मारुति सुजुकी लगातार नए मॉडलों को पेश करने में लगी है। जिसमें वैगनआर और सेलेरियो के CNG वेरिएंट को पेश किया गया था। अब जब से बलेनो के CNG वेरिएंट के लॉन्च की चर्चा हो रही है। ख़बर है कि इस कार के बाद NEXA डीलरशिप के अन्य मॉडल को भी सीएनजी ट्रीटमेंट मिलेगा।
यह भी पढें: नितिन गडकरी ने लॉन्च की अनोखी इलेक्ट्रिक कार, 1359Km की रेंज और कीमत है इतनी
Baleno प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी के साथ आने वाली पहली कार होगी। इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का 4-सिलेंडर युक्त K12N पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 6,000 आरपीएम पर 90 पीएस की पीक पावर और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसी इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG किट का इस्तेमाल कर इसे बाज़ार में पेश करेगी। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
सीएनजी वेरिएंट में पावर में गिरावट देखी जा सकती है, ऐसा आमतौर पर सभी कारों में देखा जाता है। इंजन मैकेनिज्म के अलावा कार में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। क्योंकि हाल ही में इसके अपडेटेड मॉडल को बाजार में उतारा गया है। अगले महीने तक कंपनी इस कार को बाजार में बिक्री के लिए पेश कर सकती है।
1250 रुपये में दिल्ली से लखनऊ का सफर:
हालांकि अभी इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ये कार 25 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देगी। इस समय दिल्ली में सीएनजी की कीमत 57.51 रुपये प्रतिकिलोग्राम है, और दिल्ली से लखनऊ तक की दूरी तकरीबन 550 किलोमीटर है। इस लिहाज से ये कार तकरीबन 22 किलोग्राम CNG में ये सफर पूरा कर सकती है और इसके लिए आपको तकरीबन 1250 रुपये खर्च करने होंगे।
Published on:
17 Mar 2022 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
