
Maruti Suzuki Baleno अब इस नई तकनीक से होगी लैस, कम हो जाएगा पेट्रोल का खर्च
नई दिल्ली:Maruti Suzuki की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार maruti baleno अब एक नई तकनीक से लैस होने वाली है। ये तकनीक यही स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी। जी हां अब कंपनी जल्द ही Baleno को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस करने वाले हैं। इस तकनीक से लैस होने के बाद अब बलेनो में लगने वाले फ्यूल का खर्च कम हो जाएगा।
बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस कार में स्मार्टप्ले इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही कार में आपको CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
जानिए नई तकनीक से मिलेगा कितना फायदा
आपको बता दें कि इस कार में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आने के बाद काफी मात्रा में फ्यूल बचाया जा सकेगा। क्योंकि स्मार्ट हाइब्रिड कारें कम मात्रा में फ्यूल का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा इस कार का परफॉर्मेंस भी बढ़ेगा। स्मार्ट हाइब्रिड ताकनीक से लैस होने के बाद। यह कार जरूरत के मुताबिक़ इंजन को ऑन और ऑफ कर सकती है। ऐसे में ट्रैफिक के दौरान कार खुद ही ऑफ हो जाएगी।
स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जब भी आप ब्रेक का इस्तेमाल करेंगे तब इस कार ब्रेक लगाने से जेनरेट हुई एनर्जी को स्टोर कर लेती है। आपको बता दें कि इस कार का नया इंजन BS-VI नॉर्म्स के अनुकूल है।
Published on:
19 May 2019 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
