
Maruti Suzuki Baleno pictures
नई दिल्ली। सुजुकी ने अपकमिंग कार बलेनो की नए तस्वीरें जारी की हैं। इससे पहले कम्पनी ने केवल साइड प्रोफाइल के फोटोज जारी किए थे। नई तस्वीरों से निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि बलेनो मारुति की सेडान कार सियाज पर आधारित है। नई तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि बलेनो मारुति स्विफ्ट से थोड़ी बड़ी होगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने पिछले
कई महीनों से चले आर रहे संशय को दूर करते हुए बताया था कि कोडनेम वाईआरए के नाम से सुर्खियों में रही कम्पनी की नई कार का नाम बलेनो होगा। कार का लांच दीवाली पर किया जा सकता है।
Maruti Suzuki Baleno प्रीमियम हैचबैक कार होगी। इस कार को सितम्बर में आयोजित होने वाले 66वें फ्रेंकफर्ट मोटर शो
में 15 सितम्बर को प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस कार के
फीचर्स और प्राइस के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Published on:
31 Aug 2015 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
