21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडवांस फीचर्स और शानदार माइलेज के चलते Maruti की इस कार की ज़बरदस्त डिमांड, बिक गई 10 लाख से ज़्यादा गाड़ियां

Maruti Suzuki Baleno Sales Record: मारुति सुज़ुकी बलेनो ने भारतीय मार्केट में शानदार बिक्री करते हुए अब तक इसकी 10 लाख से भी ज़्यादा गाड़ियां बेच दी है।

2 min read
Google source verification
baleno-interior.jpg

Maruti Suzuki Baleno

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने एक और कमाल कर दिखाया है। कंपनी ने भारत में 2015 में लॉन्च हुई हैचबैक कार बलेनो (Baleno) की लॉन्चिंग से लेकर अब तक 10 लाख से भी ज़्यादा गाड़ियां देश में बेच दी है। कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी आज गुरुवार 9 दिसंबर को दी।

बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड

10 लाख से ज़्यादा गाड़ियों की बिक्री के साथ बलेनो देश में अब तक की सबसे ज़्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार बन गई है। यह सिर्फ बलेनो के लिए ही नहीं, बल्कि मारुति सुज़ुकी के लिए भी एक बड़ा रिकॉर्ड है, क्योंकि दूसरी कोई भी कंपनी अब तक ऐसा कमाल नहीं दिखा पाई है।

देश में ज़बरदस्त डिमांड

शानदार बिक्री के साथ ही भारतीय कार मार्केट के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो की 25% हिस्सेदारी हो गई है। बलेनो की मार्केट में यह बड़ी हिस्सेदारी इस बात को साबित करती है, कि लॉन्चिंग के 6 साल बाद भी देश में इस कार की ज़बरदस्त डिमांड है।

डिज़ाइन और फीचर्स

कंपनी की इस स्पोर्टी लुक और आकर्षक डिज़ाइन वाली प्रीमियम हैचबैक कार में 5 लोगों के बैठने का आरामदायक स्पेस मिलता है। फ्रंट ग्रिल के साथ LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स और अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट फॉग लाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, नैविगेशन सिस्टम और अन्य कई एडवांस फीचर्स इस कार में मिलते हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

मारुति सुजुकी की इस प्रीमियम हैचबैक में 1.1 लीटर का इंजन मिलता है, जिससे 81.80bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट होता है। साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। शुरुआती कीमत: 5.99 लाख रुपये। माइलेज: 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर।