
देश में फैक्ट्री फिटेड और थर्ड पार्टी सीएनजी किट वाली सीएनजी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है,देखते ही देखते भारत में नए-नए मॉडल लॉन्च करने में लगी है। इस समय मार्केट में CNG कारों के बड़े बाजार में मारुति सुजुकी का ही दबदबा है। जबकि इस रेस में टाटा मोटर्स भी शामिल हो गई है। लेकिन अब मारुति सुजुकी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए Brezza को अब CNG अवतार में ला रही है। इस CNG मॉडल के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। आइये जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी खास बातें...
पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि इसे इस साल दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि नई Brezza को इस साल जून में लॉन्च किया था। अब, मारुति की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ लिस्टिंग के साथ Brezza CNG का खुलासा करने के साथ, जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद की है। Maruti Brezza CNG को 7 वेरिएंट में लाये जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि नई Brezza CNG में आपको Boot स्पेस अब बहुत ज्यादा नहीं मिलेगा। 2022 ब्रेज़ा K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 102 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि CNG की माइलेज करीब 25-30km/kg हो सकती है। वहीं इसका पेट्रोल मॉडल 19.80 kmpl से 20.15 kmpl की माइलेज देता है। माना जा रहा है कि इस नई Brezza CNG को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
Published on:
26 Oct 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
