9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki Brezza CNG जल्द होगी लॉन्च! माइलेज और Variants की जानकारी आई सामने

Maruti Suzuki अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Brezza को अब CNG अवतार में लानी की तैयारी का रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नई Brezza CNG से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं

less than 1 minute read
Google source verification
brezza_cng_details.jpg


देश में फैक्ट्री फिटेड और थर्ड पार्टी सीएनजी किट वाली सीएनजी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है,देखते ही देखते भारत में नए-नए मॉडल लॉन्च करने में लगी है। इस समय मार्केट में CNG कारों के बड़े बाजार में मारुति सुजुकी का ही दबदबा है। जबकि इस रेस में टाटा मोटर्स भी शामिल हो गई है। लेकिन अब मारुति सुजुकी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए Brezza को अब CNG अवतार में ला रही है। इस CNG मॉडल के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। आइये जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी खास बातें...


पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि इसे इस साल दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि नई Brezza को इस साल जून में लॉन्च किया था। अब, मारुति की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ लिस्टिंग के साथ Brezza CNG का खुलासा करने के साथ, जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद की है। Maruti Brezza CNG को 7 वेरिएंट में लाये जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 50,000 से कम कीमत वाले ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए फीचर्स


आपको बता दें कि नई Brezza CNG में आपको Boot स्पेस अब बहुत ज्यादा नहीं मिलेगा। 2022 ब्रेज़ा K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 102 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि CNG की माइलेज करीब 25-30km/kg हो सकती है। वहीं इसका पेट्रोल मॉडल 19.80 kmpl से 20.15 kmpl की माइलेज देता है। माना जा रहा है कि इस नई Brezza CNG को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।