
Maruti Suzuki
कोरोना के समय ऑटोमोबाइल मार्केट जहाँ धीमा पड़ गया था, 2022 में इसमें एक बार फिर बहार लौट आई। इस साल कार निर्माता कंपनियों ने देश में धूम मचा दी है। ग्राहकों को बेहतरीन डिस्काउंट्स और दूसरे ऑफर्स देने से इस साल शानदार सेल हुई है। इनमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से के मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) भी शामिल है। कंपनी ने इस साल शानदार सेल दर्ज की है, खासकर फेस्टिव सीज़न में। ईयर एन्ड के समय भी लोग कार खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप मारुति सुज़ुकी की नई कार अपने घर लाना चाहते हैं, तो आपके लिए इसके मॉडल्स पर वेटिंग पीरियड जानना भी ज़रूरी है। कई गाड़ियों को घर लाने में तो आपको महीनों इंतज़ार करना पड़ सकता है।
किस कार पर है कितना वेटिंग पीरियड?
मारुति सुज़ुकी की कई गाड़ियों पर लंबा वेटिंग पीरियड है। तो कुछ गाड़ियों अपेक्षाकृत कम वेटिंग पीरियड। हालांकि कंपनी की सभी गाड़ियों पर महीनों का वेटिंग पीरियड है। आइए देखते हैं मारुति सुज़ुकी की किस कार पर कितने महीने का वेटिंग पीरियड है।
Maruti Suzuki Ertiga :- मारुति सुज़ुकी अर्टिगा पर 9 महीने का वेटिंग पीरियड है।
Maruti Suzuki Brezza :- मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में लापरवाही से कार में लग सकती है आग, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Maruti Suzuki Swift :- मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट पर 2.5 महीने का वेटिंग पीरियड है।
Maruti Suzuki Baleno :- मारुति सुज़ुकी बलेनो पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड है।
Maruti Suzuki XL6 :- मारुति सुज़ुकी एक्सएल6 पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड है।
Maruti Suzuki Grand Vitara :- मारुति सुज़ुकी ग्रांड विटारा पर 3 महीने का वेटिंग पीरियड है।
Maruti Suzuki Ciaz :- मारुति सुज़ुकी सियाज़ पर 1.5 महीने का वेटिंग पीरियड है।
Maruti Suzuki Dzire :- मारुति सुज़ुकी डिज़ायर पर 1 महीने का वेटिंग पीरियड है।
मारुति सुज़ुकी की एक महीने से कम वेटिंग पीरियड वाली गाड़ियाँ
मारुति सुज़ुकी की ऑल्टो (Alto), सेलेरिओ (Celerio), वैगनआर (WagonR) और एस-प्रेसो (S-Presso) ऐसी 4 गाड़ियाँ हैं, जिन पर वेटिंग पीरियड एक महीने से कम है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बड़ी समस्या, ड्राइविंग रेंज हो जाती है कम
Published on:
23 Dec 2022 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
