24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki जुलाई में लॉन्च करेगी नई 7 सीटर कार, इनोवा हाईक्रॉस पर होगी बेस्ड

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी अपनी मौजूदा 7 सीटर अर्टिगा से ऊपर एक और नई 7 सीटर MPV लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कंपनी की अब तक की सबसे महंगी गाड़ी के रूप में आ सकती है।

2 min read
Google source verification
maruti_suzuki.jpg

सांकेतिक तस्वीर


Maruti Suzuki New 7 Seater MPV:
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब एक बार फिर फैमिली क्लास को टारगेट करने में लगी है। अब कंपनी अपनी मौजूदा 7 सीटर अर्टिगा से ऊपर एक और नई 7 सीटर MPV लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कंपनी की अब तक की सबसे महंगी गाड़ी के रूप में आ सकती है। जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी की आगामी एमपीवी टोयोटा के मोनोकॉक टीएनजीए-सी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि नया मॉडल इनोवा हाईक्रॉस से इंस्पायर होगा।

इस नए मॉडल में पावर और परफॉरमेंस के लिए 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 186 PS की मैक्सिमम पावर और 206 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह एक हाइब्रिड टेक्नॉलजी वाला इंजन होगा। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे और इसकी माइलेज 21kmpl से ज्यादा हो सकती है।





फीचर्स की बात करें तो मारुति की इस नई 7 सीटर एमपीवी में पैनोरमिक सनरूफ की भी सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) समेत कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ओटोमन फंक्शन से लैस सेकेंड रो सीट्स, डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।


सेफ्टी के लिए नई एमपीवी में मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और EPS समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। मारुति सुजुकी इस एमपीवी को आगामी जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है। कीमत के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।



मारुति सुजुकी हर साल बनाएगी 10 लाख कारें :

ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी कार उत्पादन क्षमता को हर साल 10 लाख यूनिट तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आपको बात दें कि हरियाणा के सोनीपत स्थित खरखौदा में मारुति सुजुकी का नया प्लांट स्थापित होगा। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी की नई एमपीवी का प्रोडक्शन भी इसी प्लांट में किया जाएगा। शुरुआत में कंपनी 11,000 करोड़ रुपये के निवेश से 2.5 लाख यूनिट का निर्माण करेगी। यानी अब जल्द ही प्रीमियम MPV सेगमेंट में मारुति सुजुकी का नया मॉडल आपको देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: 8 लाख से कम में MG की नई इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च