
Maruti Suzuki Discount
Maruti Suzuki Discount: देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी में मार्च महीने में अपने ग्राहकों को फायदा देने के लिए अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 54,000 रुपये तक का बम्पर डिस्काउंट ऑफर किया है। यानी अगर आप इस महीने मारुति की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। वैसे तो कंपनी पूरे साल डिस्काउंट के साथ ही कारें सेल करती है लेकिन कुछ मॉडल ऐसे भी होते हैं जिन पर कभी कभी डिस्काउंट मिलता है। आपको बता दें कि यह डिस्काउंट मारुति सुजुकी नेक्सा के मॉडल्स पर मिल रहा है। आईये जानते हैं किस कार पर है कितना डिस्काउंट और कैसे आप इनका फायदा उठा सकते हैं।
Maruti Suzuki Ignis (डिस्काउंट: 54,000रुपये)
Maruti Suzuki अपनी प्रीमियम कार Ignis को Nexa पर सेल करती है। इस कार पर इस समय अबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। Ignis की खरीद पर आप इस समय 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस डिस्काउंट में 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसका अलावा ऑटोमैटिक Ignis पर आप 34,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। Ignis में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।
Maruti Suzuki Baleno (डिस्काउंट: 35,000 रुपये)
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बलेनो (Baleno) पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन बलेनो के automatic और CNG पर कोई डिस्काउंट नहीं है। बलेनो की बिक्री बीते महीने काफी बेहतर रही है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 90hp की पावर देता है। यह इंजन 5 मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की 5000 बाइक्स में आई खराबी, कंपनी ने इस मॉडल को किया रिकॉल
Maruti Suzuki Ciaz (डिस्काउंट: 28,000 रुपये)
सेडान कार Ciaz को अगर आप इस महीने खरीदते हैं तो आपको इस कार पर 28,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 5 स्पीड गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।
Published on:
13 Mar 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
