2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5.22 लाख की कीमत वाली इस सस्ती 7 सीटर कार की जमकर हुई बिक्री, 27km की देती है माइलेज

Maruti Eeco: मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ‘Eeco’ की मार्च महीने में जमकर बिक्री हुई है। यह एक मल्टीपर्पस गाड़ी है। नई Maruti Eeco को 13 वेरिएंट में उतारा है। इसे 5 सीटर से लेकर 7 सीटर में उपलब्ध है।

2 min read
Google source verification
eeco.jpg

Maruti Eeco

Maruti Chepaest 7 Seater car: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मार्च महीने की बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं, इस बार फिर कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ‘Eeco’ की जमकर बिक्री हुई है। यह एक मल्टीपर्पस गाड़ी है। नई Maruti Eeco को 13 वेरिएंट में उतारा है। इसे 5 सीटर से लेकर 7 सीटर में उपलब्ध है। पर्सनल यूज़ के अलावा इसका इस्तेमाल एम्बुलेंस तक में किया जा सकता है। नई Eeco को बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ नए और अच्छे बदलाव भी किये हैं। कीमत की बात करें तो नई Eeco की एक्स-शो रूम कीमत 5.22 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी की बिक्री लगातार बढ़ रही है। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइये जानते हैं इसकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में...



बिक्री में हुई बढ़ोतरी:

Maruti Suzuki ने पिछले महीने EECO की पिछले महीने (March 2023) 11,995 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल कंपनी ने 9,221 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं FY 2022-23 (अप्रैल-फ़रवरी)में कंपनी ने 131,191 यूनिट्स की बिक्री कर ली है। जबकि FY 2021-22 (अप्रैल-फ़रवरी)में कंपनी 108,345 यूनिट्स की बिक्री। यानी इस सस्ती 7 सीटर को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बरकरार है।



इंजन और पावर:

Maruti Eeco में अब नया 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। Eeco Petrol आपको 20.20 km/l की माइलेज देगी जबकि Eeco CNG आपको 27.05 km/kg की माइलेज देगी।



सेफ्टी फीचर्स:

सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में आपको स्पेस काफी अच्छा मिल जायेगा, काफी लम्बे समय से यह भारत में पसंद की जा रही है और अभी तक इस कार से कोई खास शिकायत देखने को नहीं मिली है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महज 999 रुपये में बुक करें देश की पहली 7 इंच के एंड्राइड डिस्प्ले वाली इलेक्ट्रिक बाइक