
Ertiga Black Edition
Maruti Suzuki Ertiga Black Edition: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी फैमिली MPV Ertiga के 'ब्लैक एडिशन' की घोषणा की थी, इस लिस्ट में Alto K10 से लेकर Brezza तक शामिल हैं।'ब्लैक एडिशन' में मारुति सुजुकी की चुनिंदा कारों में मिडनाइट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। सभी मॉडलों का ब्लैक एडिशन धीरे-धीरे अधिकृत डीलर आउटलेट्स तक पहुंच रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मारुति सुजुकी अर्टिगा का ब्लैक एडिशन शो-रूम पहुंच गया है और अब इसका अर्थ यह निकाला जा सकता है कि नए मॉडल को जल्दी ही बिक्री के लिए पेश कर दिया जाएगा, इससे पहले टाटा मोटर्स भी अपनी चुनिंदा कारों का ब्लैक एडिशन पेश कर चुकी है जिन्हें ग्राहकों ने खूब पसंद किया है।
सभी Black Edition कारों की बिक्री Arena आउटलेट के जरिये होगी। इस लिस्ट में Alto K10 से लेकर Brezza जैसी गाडियां तक शामिल हैं।Black Edition Ertiga सिर्फ ZXI और ZXI+ वेरिनेट्स में मिलेगी। इस मॉडल में 15 इंच के Alloy व्हील्स मिलेंगे। कार के कैबिन में 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलेगा जोकि एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। इसका अलावा नए एडिशन में रेगुलर मॉडल जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और पावर:
Maruti Suzuki Ertiga Black Edition में 1.5 लीटर का K15C Dualjet पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 5 स्पीड मैन्युअल और 6-speed ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा यह इंजन 103 PS की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क देगा। ब्लैक एडिशन के लिए ग्राहकों को जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी। जल्द ही इनकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: कीमतें बढ़ने से पहले मारुति ने इन 5 कारों पर दिया 67000 रुपये का डिस्काउंट
Updated on:
29 Mar 2023 10:05 am
Published on:
28 Mar 2023 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
