21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टर्बो इंजन के साथ मारुति ने नई FRONX क्रॉसओवर SUV को ऑटो एक्सपो में किया लॉन्च! बुकिंग हुई शुरू

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन मारुति सुजुकी ने अपनी एक दम नई क्रॉसओवर ‘Fronx’ को पेश कर दिया है। इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह मॉडल बलेनो बेस्ड है ।

2 min read
Google source verification
fronx.jpg

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन मारुति सुजुकी ने अपनी एक दम नई क्रॉसओवर ‘Fronx’ को पेश कर दिया है। इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह मॉडल बलेनो बेस्ड है । इसकी खास बात बात यह है कि लुक्स और फीचर्स के मामले में यह मौजूदा बलेनो के जैसी है। वहीं, कुछ फीचर्स ग्रैंड विटारा से साझा किया गया है। नई Fronx का डिजाइन काफी आकर्षित करता है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस नई गाड़ी के इंजन से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में....

डिजाइन में दम!

Maruti Suzuki Fronx का डिजाइन काफी आकर्षित करता है। इसके फ्रंट लुक में मेश ग्रिल देखने को मिलती है। साथ ही चंकी बम्पर, बड़े पोजीशन वाले हेडलाइट्स, क्रोम स्ट्रिप,ग्रैंड विटारा के समान फ्रंट फेसिया, नए अलॉय व्हील्स और बॉडी क्लैडिंग दिखाई देते हैं। इसक गाड़ी का साइड लुक आपको ग्रैंड विटारा की याद दिलाएगा। इसके अलावा इसका रियर लुक भी इम्प्रेस करता है। कंपनी ने इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को बाकी मॉडल्स से ज्यादा रखा गया है।

यह भी पढ़ें: 4 मीटर से कम लंबी Maruti Suzuki Jimny 5 डोर भारत में हुई लॉन्च, लेकिन इन दिन होगा कीमत का खुलासा

दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे

इंजन की बात करें नई Fronx में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन और दूसरा 1.2L K-Series Dual jet, Dual VVT इंजन मिलेगा। यह गाड़ी 5 स्पीड मैन्युअलऔर पैडल शिफ्टर्स के साथ छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से साथ आ सकती है। डिजाइन के मामले में यह काफी लोगों को पसंद आ सकती है, लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि भारत में क्रॉसओवर SUV की डिमांड बहुत ज्यादा नहीं रहती। नई Fronx को जल्दी ही भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा और इसकी कीमत का भी खुलासा होगा ।