12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maruti Grand Vitara के सस्ते वेरिएंट में भी मिलते हैं कमाल के फीचर्स! जानिए कौन सा मॉडल होगा आपके लिए फिट

Maruti Grand Vitara को कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, कंपनी का दावा है कि इसका हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

4 min read
Google source verification
maruti_suzuki_grand_vitara_variants-amp.jpg

Maruti Suzuki Grand Vitara Variants and Features Explained

Maruti Suzuki ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी Grand Vitara को पेश कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से सजी इस एसयूवी को कंपनी ने दो अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इस एसयूवी को कंपनी ने फिलहाल प्रदर्शित मात्र किया है, इसकी कीमतों का खुलासा आने वाले कुछ हफ़्तो में कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स को भी शामिल किया है, जो कि अब तक मारुति सुजुकी के किसी भी कार में नहीं दिए गए थें। कुल 6 वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी की बिक्री कंपनी के प्रीमियम NEXA शोरूम से किया जा रहा है।

इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है, जिसे 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है, एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है। ट्रांसमिशन में इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रिम के लिए ई-सीवीटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक या प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम में 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज देती है, इसका वीवीटी पेट्रोल इंजन 21.11 किलोमीटर और हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

बतौर मिड-साइज़ एसयूवी Maruti Grand Vitara बाजार में सबसे बड़ी टक्कर हुंडई क्रेटा को देगी। इस एसयूवी को कंपनी ने टोयोटा की मदद से तैयार किया है और इसकी तकनीक काफी हद तक हाल ही में पेश की गई Toyota Hyryder से मिलती जुलती है। तो आइये जानते हैं कि आपके जरूरत के हिसाब से कौन सा वेरिएंट बेहतर होगा। इसमें एक बार ध्यान देने वाली ये है कि, जैसे-जैसे वेरिएंट्स आगे बढ़ता जाएगा हम पिछले वेरिएंट के फीचर्स को उसमें शामिल नहीं करेंगे। इसका मतलब साफ है कि पिछले यानी कि लोअर वेरिएंट के फीचर्स भी आगे यानी हायर वेरिएंट में मिलेंगे, देखें फीचर्स की पूरी लिस्ट:


Maruti Grand Vitara Sigma:

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का ये बेस यानी कि सबसे सस्ता वेरिएंट होगा, हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसकी शुरुआती कीमत कितनी तय करती है। इस वेरिएंट में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), एलईडी पोजिशन लैंप, टर्न इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम, शार्क फिन एंटीना, सिल्वर एक्सेंट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और बोर्डो इंटीरियर, और ब्लैक फैब्रिक डोर आर्मरेस्टख् 4.2 इंच का टीएफटी कलर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कमांड, कीलेस एंट्री, दरवाजे के हैंडल के अंदर क्रोम, स्पॉट मैप लैंप (रूफ फ्रंट), स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलाव केबिन को कूल रखने के लिए ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, 60:40 फोल्डिंग रियर (पीछे की) सीटें, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन पावर विंडो, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVM, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए वैनिटी मिरर, सेंटर कंसोल एक्सेसरीज सॉकेट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर डोर बॉटल होल्डर, डुअल-फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस वेरिएंट में कंपनी ने सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रखा है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, फ्रंट सीट बेल्ट में एडजस्टेबल शोल्डर एंकर, थ्री पॉइंट ELR के साथ सभी सीट बेल्ट, ISOFIX, डे/नाइट एडजस्टेबल आईआरवीएम, कम ईंधन के लिए वार्निंग लैंप/रिमाइंडर/डोर अजर/हेडलैंप ऑन जैसे फीचर्स मिलते हैं।


Maruti Grand Vitara Delta (सिग्मा के अलावा अन्य फीचर्स):

ये सेकेंड वेरिएंट है, और इसमें सिग्मा मॉडल के अलावा कुछ अन्य फीचर्स मिलते हैं, जिसमें - ग्लव बॉक्स लाइट, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए फ्रंट फुटवेल लाइट, ट्रंक / लगेज रूम लैंप, पैडल शिफ्टर्स (एटी), सुजुकी कनेक्ट, रियर फास्ट चार्जिंग ए और सी टाइप यूएसबी पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो/ब्लूटूथ/क्रूज कंट्रोल, लगेज रूम एक्सेसरी सॉकेट, स्मार्टप्ले प्रो, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।


Maruti Grand Vitara Zeta (डेल्टा के अलावा अन्य फीचर्स):

ग्रैंड विटारा का ये मिड स्पेक्स वेरिएंट है और इसमें डेल्टा के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। जिसमें क्रोम बेल्टलाइन गार्निश, ऑटो हेडलाइट, फॉलो-मी होम हेडलैंप, रियर वाइपर और वॉशर, SmartPlay Pro+, ARKAMYS साउंड ट्यूनिंग, LED हेडलाइट्स, फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग्स, फ्रंट वेरिएबल इंटरमिटेंट वाइपर, डोर स्पॉट एंबियंट लाइटिंग, प्रीमियम स्टिच के साथ सॉफ्ट टच आईपी, बोर्डो पीवीसी और स्टीचिंग के साथ डोर आर्मरेस्ट, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, वैनिटी मिरर लैंप, ऑटो ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Maruti Grand Vitara Alpha (जेटा के अलावा अन्य फीचर्स):

ये ग्रांड विटारा के टॉप मॉडलों में से एक है, इस वेरिएंट में डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन, ब्लैक रूफ रेल्स, बोर्डो लेदरेट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव मोड सेलेक्शन (केवल ऑलग्रिप), 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अतिरिक्त आपको इसमें जेटा वेरिएंट में मिलने वाले सारे फीचर्स भी मिलते हैं।


Maruti Grand Vitara Zeta+ (जेटा के अतिरिक्त फीचर्स):

इस वेरिएंट में 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, डोर आर्मरेस्ट पर स्टिच के साथ ब्लैक पीवीसी, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन, सिल्वर रूफ रेल्स, डार्क ग्रे स्किड प्लेट्स, आईपी लाइन एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी हेडलाइट्स पर क्रोम प्लेटिंग, शैंपेन गोल्ड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।


Maruti Grand Vitara Alpha+ (अल्फा के अतिरिक्त फीचर्स):

ये ग्रांड विटारा का टॉप मॉडल है और इसकी कीमत सबसे ज्यादा होगी। इसमें सभी वेरिएंट्स के फीचर्स के अलावा कुछ अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। जिसमें एलईडी हेडलाइट्स पर क्रोम प्लेटिंग, शैंपेन गोल्ड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, आईपी लाइन एंबियंट लाइटिंग, सात इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक लेदर सीट, ब्लैक पीवीसी डोर आर्मरेस्ट पर सिलाई के साथ, पोखर लैंप, हवादार सामने की सीटें, हेड-अप डिस्प्ले, प्रीमियम साउंड सिस्टम, टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।