29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर लीजिए तैयारी! लॉन्च से पहले ही Maruti Grand Vitara की कीमतें हुईं लीक, देखें पूरी प्राइस लिस्ट

Maruti Suzuki है कि पहले हफ्ते में ही इसके 13,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है। जिसमें से 50 प्रतिशत बुकिंग स्टाँग हाइब्रिड जेटा और अल्फा सीवीटी वेरिएंट्स को मिली है।

2 min read
Google source verification
maruti_suzuki_grand_vitara-amp.jpg

Maruti Suzuki Grand Vitara Price List Leaked

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी मिड-साइज़ एसयूवी Grand Vitara से पर्दा उठाया था, कई एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है, जिसे वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इसके सभी वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन की डिटेल पहले ही बताई जा चुकी है, अब केवल इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है।

ताजा मीडिया रिपोर्ट् में दावा किया जा रहा है कि इसके लॉन्च के पहले ही इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत लीक हो गई हैं। जिसके अनुसार इस एसयूवी की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होती है।


इस एसयूवी ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है, कंपनी का दावा है कि पहले हफ्ते में ही इसके 13,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है। जिसमें से 50 प्रतिशत बुकिंग स्टाँग हाइब्रिड जेटा और अल्फा सीवीटी वेरिएंट्स को मिली है। बता दें कि, इसकी बुकिंग बीते 16 जुलाई को कंपनी के प्रीमियम Nexa डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट से शुरू की गई थी। मीडिया रिपोर्ट में दावे के अनुसार इस एसयूवी की कीमत नीचे दी जा रही है-


रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, इसके जेटा प्लस वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये और अल्फा प्लस वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये होगी। मारुति सुजुकी विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है, एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है।

ट्रांसमिशन में इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रिम के लिए ई-सीवीटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक या प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम में 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज देती है, इसका वीवीटी पेट्रोल इंजन 21.11 किलोमीटर और हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।


जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है जो कि, नेविगेशन, गति, आरपीएम, ईंधन इकोनॉमी, और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं दिखाती हैं। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा और 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो + इंफोटेनमेंट कनेक्टेड टेक के साथ एचडी डिस्प्ले वाला सिस्टम दिया गया है। अन्य फीचर्स में प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है जिसमें हर मूड के लिए सिग्नेचर एंबिएंस बनाया जाता है, इन-बिल्ट वॉयस असिस्ट सिस्टम 'हाय सुजुकी' कमांड से शुरू होता है, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एलईडी इंडिकेटर के साथ क्यूई-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जर, डिवाइस लेफ्ट चेतावनी प्रणाली, और ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है।


इसके अलावा हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। ग्रांड विटारा के हाइब्रिड वेरिएंट में 4 ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें EV, इको, पावर और नॉर्मल मोड्स शामिल है। वहीं रेगुलर मॉडल में ऑल ग्रिन सेलेक्ट तकनीक के साथ ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

Story Loader