कार

Maruti Grand Vitara बदल देगी SUV बाजार की तस्वीर, होगी कंपनी की सबसे ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कार

Maruti Grand Vitara के लॉन्च से पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में इसके कीमतों के लीक की ख़बरें आने लगी हैं। इन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपये हो सकती है।

3 min read
Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) 20 जुलाई, 2022 को टोयोटा के सहयोग से तैयार की गई नई मिडसाइज एसयूवी Maruti Grand Vitara से पर्दा उठाने को तैयार है। बाजार में आने के बाद ग्रैंड विटारा मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस समेत कई मिड-साइज़ एसयूवी मॉडलों को टक्कर देगी। कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले इस एसयूवी के कई फीचर्स और तकनीक से जुड़े टीज़र्स को जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ये एसयूवी मारुति सुजुकी की तरफ से पेश की जाने वाली अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस फीचर्स से लैस कार होगी। ये एसयूवी हाल ही में सामने आई Toyota Hyryder पर आधारित है, और इसे दोनों कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है।


कैसा होगा डिज़ाइन:

हाल ही में इंटरनेट पर इस एसयूवी की एक तस्वीर लीक हुई थी। देखने में ये एसयूवी Toyota Hyryder जैसी ही दिख रही है, लेकिन इसके ग्रिल में थोड़ा बहुत कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है, जो कि इसे अलग बनाता है। नए ग्रैंड विटारा के फ्रंट-एंड में एक नया क्रिस्टल एक्रेलिक पैटर्न मिलता है जो कि ट्विन-डीआरएल बन जाता है। मुख्य क्लस्टर लैंप बम्पर के नीचे स्थित है। यहां तक कि रियर में भी स्लीक एलईडी टेल लैम्प्स हैं जो दिखने में काफी हद तक ट्विन डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) से मिलते-जुलते हैं। इसके अलावा इस एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से मिलता जुलता है।


Maruti Vitara में 'ऑल ग्रिप' फीचर:

नया टीज़र साबित करता है कि मारुति ग्रैंड विटारा के साथ कुछ वास्तविक एसयूवी जैसी सुविधाओं की पेशकश करने की योजना बना रही है। कार में 'ऑल ग्रिप' फीचर मिलेगा जिसे पहले के एक वीडियो में टीज किया गया था। ऑल ग्रिप फीचर एक ऐसा सिस्टम है जो कार को उबड़-खाबड़ इलाकों में ले जाने में मदद करेगा। इस वीडियो में ड्राइविंग मोड चुनने का भी विकल्प मिलता हैं, जिसके एक नॉब दिया गया है। चालक इसकी मदद से कार को स्नो और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड का चुनाव कर सकते हैं।

हालांकि, नई ग्रैंड विटारा के इंटीरियर का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि एसयूवी यहां कुछ अलग कॉस्मेटिक ट्विक्स के साथ Toyota Hyryder के कुछ फीचर्स को साझा कर सकती है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, एक 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल होगा, जो अब तक मारुति सुजुकी के किसी भी कार में नहीं दिया गया है।


इंजन और परफॉर्मेंस:

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को कंपनी ने ग्लोबल 'C' प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, इस SUV को दो अलग-अलग इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसके एक वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K15C डुअलजेट माइल्ड-हाइब्रिड 4 सिलिंडर युकत पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का TNGA एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे टोयोटा से लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये इंजन 115Ps की पावर जेनरेट करेगा।


कीमत और बुकिंग:

कंपनी इस एसयूवी को आगामी 20 जुलाई को प्रदर्शित मात्र करेगी और इसकी कीमत का खुलासा अगस्त महीने के मध्य में किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च से पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में इसके प्राइस के लीक होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपये हो सकती है। फिलहाल, कीमतों की पुष्टी के लिए हमें इसके लॉन्च का इंतज़ार करना होगा। नई मारुति विटारा की बुकिंग शुरू की जा चुकी है, ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से 11,000 रुपये के अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।

Published on:
16 Jul 2022 01:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर