Maruti Grand Vitara को कंपनी ने हाल ही में बाजार में लॉन्च किया है और अब तक इस एसयूवी को 50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देती है।
Mahindra XUV300 में कंपनी ने सेग्मेंट का सबसे पावरफुल इंजन इस्तेमाल किया है और कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 5 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।
MG Motor की इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
Hero MotoCorp अपने इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को Vida ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च कर रहा है। इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का उत्पादन आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित 'ग्रीन' मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा।
साल 2018 में, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दिल्ली में क्रमशः 10 साल और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। इसमें कहा गया था कि आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।
Maruti Suzuki ने हाल ही में बाजार में अपनी अपडेटेड Brezza को लॉन्च किया था, आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
नई Mahindra Scorpio Classic पिछले जेनरेशन का नया अपडेटेड वर्जन है और ये केवल दो वेरिएंट्स- S और S11 में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 11.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
पुराने दौर में Renault 4 के नाम से हैचैबक कार को पेश कर चुकी है, और ये कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग एंट्री-लेवल कारों में से एक थी। अब कंपनी इस नाम का इस्तेमाल अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए कर रही है।
Zontes की इन सभी बाइक्स में कंपनी ने 348cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा ये बाइक्स एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस हैं। बाजार में ये बाइक्स मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड और केटीएम के मॉडलों को टक्कर देंगे।