
Toyota Fortuner Interior
फेस्टिव सीज़न के शुरू होते ही जहां कुछ वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं, वहीं कुछ कंपनियों ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस को अपडेट किया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने घरेलू बाजार में अपने मॉडलों की कीमतों में एक और बढ़ोतरी की घोषणा की है। सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल-साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा प्रीमियम एमपीवी, कैमरी हाइब्रिड और वेलफायर जैसे मॉडलों की कीमत में कंपनी ने बड़ा इजाफा किया है। याद दिला दें कि, टोयोटा ने पिछले साल की शुरुआत में फॉर्च्यूनर का फेसलिफ़्टेड मॉडल बाजार में पेश किया था।
नए प्राइस अपडेट पर गौर करें तो फॉर्च्यूनर के मौजूदा मॉडल की कीमत में तकरीबन 77,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है, अब इसके बेब टू-व्हील ड्राइव मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 32.59 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं टॉप लिजेंडर टू-व्हील ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 42.82 लाख रुपये हो गई है। दिलचस्प बात ये है कि जब कंपनी ने Fortuner के फेसलिफ़्ट मॉडल को लॉन्च किया गया था, उस वक्त इस वेरिएंट की कीमत 37.58 लाख रुपये थी। अगर तब से कीमतों की तुलना की जाए तो इनमें लगभग 5.24 लाख रुपये का अंतर देखने को मिलता है। वहीं लॉन्चिंग के समय बेस मॉडल की कीमत 29.98 रुपये थी, जिसके लिए अब 32.59 लाख रुपये खर्च करने होंगे। टोयोटा ने पिछले साल जनवरी महीने में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था।
कंपनी ने फॉर्च्यूनर डीजल टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत में 19,000 रुपये और फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत में 39,000 रुपये तक का इजाफा किया है। इसके अलावा लीजेंडर और जीआर स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत में 77,000 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में पिछली कीमत के मुकाबले 19,000 रुपये तक की बढोत्तरी देखने को मिली है।
Innova Crysta:
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है और मॉडल के सभी डीजल वेरिएंट की कीमत में 23,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जैसे, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी के डीजल संस्करण की कीमतें अब जी एमटी 7-सीटर संस्करण के लिए 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ टॉप-स्पेक 'जेडएक्स' ट्रिम वेरिएंट की कीमत अब 26.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस पेट्रोल-संचालित इनोवा क्रिस्टा एमपीवी के केवल 'जीएक्स' ट्रिम वेरिएंट की कीमत में 23,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई। दिलचस्प बात यह है कि टोयोटा ने अभी तक डीजल से चलने वाली इनोवा क्रिस्टा एमपीवी के लिए बुकिंग शुरू नहीं की है, जबकि ऑटोमेकर ने इनोवा क्रिस्टा एमपीवी के सभी डीजल वेरिएंट पर कीमतों में बढ़ोतरी की है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इनोवा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग को बंद कर दिया था।
इसके अलावा टोयोटा वेलफायर लक्ज़री एमपीवी की कीमतों में 1.85 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है - ये इस बार किसी भी टोयोटा मॉडल की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी है। इसके अलावा, टोयोटा कैमरी हाइब्रिड की कीमतों में भी 90,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, और अब इस हाइब्रिड सेडान की कीमत अब 45.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। कंपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि, निकट भविष्य में डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ इसे पेश किया जा सकता है।
Published on:
03 Oct 2022 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
