28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LML ने की धमाकेदार वापसी! एक साथ पेश किए 3 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, जानिए कब कर सकेंगे सवारी

LML ने एक बार फिर से बाजार में दस्तक दी है, और इस बार कंपनी ने एक साथ 3 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को पेश किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल और एक साइकिल शामिल है।

3 min read
Google source verification
lml_star_electric_scooter-amp.jpg

LML Unveils Star Electric Scooter Moonshot E-Bike and Orion Electric Bicycle In India

आप चाहे किसी भी उम्र या दौर के हों लेकिन यदि आपकी जरा सी भी रूचि टू-व्हीलर्स में है तो आपने LML का नाम जरूर सुना होगा। LML (पूर्व में लोहिया मशीनरी लिमिटेड) ने एक बार फिर से अपनी जबरदस्त वापसी की है, कंपनी ने एक साथ बाजार में 3 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश किया है। कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल होने वाले वाहनों में Orion, Moonshot और Star शामिल हैं। आपको बता दें कि, एलएमएल स्टार नाम का इस्तेमाल कंपनी पूर्व में भी कर चुकी है, इसी नाम से कंपनी ने साल 1999 से लेकर 2017 के बीच स्कूटर का निर्माण किया था।


कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार और दो बाइक्स ओरियन और मूनशॉट को पेश किया है। लॉन्च इवेंट में बोलते हुए, एलएमएल के एमडी, डॉ. योगेश भाटिया ने कहा कि, “पिछले कुछ वर्षों से यह एक लंबी और कठिन यात्रा रही है और वास्तव में जो सामने आया है वह सिर्फ इंजीनियरिंग का चमत्कार नहीं है बल्कि प्रोडक्ट्स की एक सीरीज़ है जो काफी अलग है। हमारे वाहन व्यक्तिगत और शहरी आवागमन के मानदंडों को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं सेफ़्टी, इंटिलिजेंस और बेजोड़ गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।"


LML Star Electric Scooter:

कंपनी के पहले और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसे पारंपरिक डिज़ाइन से बिल्कुल अलग हट के तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे एक फ़्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है जो कि बेशक युवाओं को खूब पसंद आएगा। फ्रंट एंड में एक आकर्षक एप्रन है, और इसके टॉप पर एक फ्लोटिंग इंसर्ट दिया गया है जिसमें हेडलैंप मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाकी हिस्से को भी अपमार्केट लुक देने का प्रयास किया गया है, एलएमएल ने कहा है कि स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

फिलहाल इस स्कूटर के बैटरी रेंज और मैकेनिज़्म इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। एलएमएल स्टार बाजार में आने के बाद बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, एथर 450X, ओला एस 1 और आगामी हीरो विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर में देगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस स्कूटर को 1 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है, हालांकि इसके लिए हमें स्कूटर के लॉन्च होने तक इंतज़ार करना होगा।


LML Orion Electric Bike:

एलएमएल के इलेक्ट्रिक बाइक ओरियन की बात करें तो इसे कंपनी साल 2023 के पहली छमाही में पेश करेगी। सबसे पहले तो बता दें कि, ये एक साइकिल है, न कि मोटरसाइकिल। जैसा कि ग्लोबल मार्केट में साइकिल को ई-बाइक के तौर पर प्रचारित किया जाता है तो कंपनी ने यहां भी ऐसा ही किया है। इस साइकिल की ख़ास बात ये है कि इसमें दी गई बैटरी उस वक्त भी चार्ज होती है जब आप इसका पैडल इस्तेमाल करते हैं। इसमें हाइड्रोफॉर्म 6061 अलॉय फ्रेम दिया गया है, जो इसे अपेक्षाकृत हल्का बनाने के साथ ही पर्याप्त मजबूती प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल हैप्टिक फीडबैक, प्रेडिक्टिव रूट सेंसर के साथ जीपीएस, और IP67 रेटेड (पानी और धूल प्रतिरोधी बैटरी) जैसी सुविधाओं से लैस है।


LML Moonshot Electric Motorcycle:

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर एलएमएल ने अपनी मूनशॉट को पेश किया है। ये एक पारंपरिक पेट्रोल मोटरसाइकिल से बिल्कुल अलग है। इसे भी कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देने की पूरी कोशिश की है। इसे भी कंपनी आगामी 2023 तक ही बाजार में बिक्री के लिए पेश करेगी। इस बाइक में जो सबसे यूनिक बात देखने को मिल रही है वो है इसका पैडल, आज के समय में बाइक्स में पैडल देखने को नहीं मिलता है। ये पुराने दौर में आने वाली लुना बाइक में देखी जाती थी। इसमें एक प्रीमियम यूएसडी फोर्क और एक मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है और ब्रेकिंग के लिए, इसे दोनों सिरों पर Disk मिलता है। हालांकि ये देखने में एक डर्टबाइक की याद दिलाती है।


लॉन्च समय के नजदीक आने के साथ ही एलएमएल स्टार, मूनशॉट और ओरियन के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी। कंपनी फिलहाल अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बेहद करने पर फोकस करने के साथ ही बड़े निवेश की तैयारी कर रही है। कंपनी ने शुरुआत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की अपनी रेंज को रोल आउट करने के लिए Saera Electric Auto के साथ साझेदारी की है, जिसने हरियाणा में Harley Davidson की प्रोडक्शन यूनिट का अधिग्रहण किया है।