20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लेकर चार्जिंग पोर्ट तक! नए अंदाज में लॉन्च हुई Suzuki की ये किफायती स्कूटर, देखें कीमत

Suzuki Access 125 को कंपनी ने दो नए रंगो के साथ पेश किया है। इस स्कूटर में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लेकर कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे सेग्मेंट में बेहतर बनाते हैं।

2 min read
Google source verification
suzuki_access_125-amp.jpg

Suzuki Access 125 scooter launched with new colour

Suzuki Access 125 Scooter: त्योहारी सीजन को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने बाजार में नए मॉडलों को पेश करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने मशहूर स्कूटर Suzuki Access 125 को आज दो नए कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। इन नए रंगों में सॉलिड आइस ग्रीन और पर्ल मिराज़ व्हाइट शामिल हैं। इच्छुक ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस 125 की टेस्ट ड्राइव ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर इस नए कलर वेरिएंट के लॉन्च की जानकारी साझा की है।


सुजुकी इंडिया के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है कि, "नई सुजुकी Access 125 अब दो रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें सॉलिड आइस ग्रीन और पर्ल मिराज़ व्हाइट शामिल हैं।" यह डुअल-टोन कलर ऑप्शन एक्सेस 125 के दो एडिशन- राइड कनेक्ट एडिशन और स्पेशल एडिशन में उपलब्ध होगा। नए रंग के अलावा, राइड कनेक्ट वेरिएंट में 5 और रंग विकल्प उपलब्ध हैं और स्पेशल वेरिएंट में 2 और रंग विकल्प उपलब्ध हैं। कंपनी की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नया रंग सुजुकी स्कूटर की युवा और आधुनिक अपील को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा कि, “त्योहारी महीने में कदम रखने के साथ ही हमें सुजुकी एक्सेस 125 को दो नए रंगों में पेश करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है। नए कलर वेरिएंट युवाओं को स्कूटर से जोड़ने में काफी मददगार साबित होंगे।” सुजुकी एक्सेस 125 पावर डिलीवरी के साथ-साथ बेहतर माइलेज़ के लिए एक पावरफुल इंजन और सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी से लैस है।

यह भी पढें: धड़ल्ले से बुक हो रही है ये SUV! आज करिए बुकिंग और 2 साल बाद होगी डिलीवरी

कंपनी ने सुजुकी एक्सेस में नए कलर वेरिएंट को शामिल करने के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस स्कूटर में 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ़्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 8.7PS की पावर औेर 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि नए बीएस6 अपडेट के इसका टॉर्क 0.2एनएम तक कम हो गया है। ट्यूबलेस टायर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस ये स्कूटर देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में से एक है।


मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

राइड कनेक्ट वेरिएंट ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल के साथ आता है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल और एसएमएस अलर्ट, हाई-स्पीड अलर्ट, फोन बैटरी स्टेटस जैसी जरूरी सुविधाएं प्रदान करता है। अन्य फीचर्स में प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट एलईडी हेडलैंप, एलईडी पोजिशन लाइट और यूएसबी सॉकेट शामिल हैं।

नए डुअल-टोन कलर के साथ Suzuki Access 125 राइड कनेक्ट एडिशन के ड्रम ब्रेक एलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 85,200 रुपये है जबकि Disk ब्रेक वर्जन की कीमत 2,000 रुपये ज्यादा है। बताया जा रहा है कि कि नई पेंट स्कीम सफेद अलॉय व्हील और भूरे रंग की सीट के साथ बॉडी पैनल से अच्छी तरह से मेल खाती है।