25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्यूल प्राइस की टेंशन को करिए बाय-बाय! आ गया Maruti की इस कार का इलेक्ट्रिक अवतार, सिंगल चार्ज में चलेगी 240Km

Ignis EV: मारुति सुज़ुकी Ignis अब इलेक्ट्रिफाइड अवतार में आ गई है। ऐसे में अगर आप मारुति सुज़ुकी की कार खरीदना चाहते है और फ्यूल प्राइस की टेंशन से भी छुटकारा चाहते है, तो यह नई इलेक्ट्रिक कार आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

2 min read
Google source verification
ignis_ev.png

Maruti Suzuki Ignis EV

नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड के चलते देश-विदेश की वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में नए और बेहतर इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में जुट गई हैं। इन्हीं में अब एक नया नाम भी जुड़ गया है। पुणे की एक वर्कशॉप कंपनी नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट (Northway Motorsport), जो वाहनों के लिए कन्वर्शन किट्स उपलब्ध कराती है और पिछले कुछ समय से चर्चा में भी है। पुणे आधारित इस वर्कशॉप कंपनी ने अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) की कार इग्निस (Ignis) का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया है।

Pre Convert New Ignis EV Hot Hatch

Northway Motorsport 2022 के बेस Ignis MT 2021 और उसके बाद मॉडल को कन्वर्ट करके Pre Convert New Ignis EV Hot Hatch नाम से इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर रही हैै। कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया हैै।

नया रजिस्ट्रेशन

बेस मॉडल की डिज़ाइन से बिना कोई छेड़छाड़ किए कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। यहां तक कि इस कार के लिए रजिस्ट्रेशन भी नई कार के तौर पर ही मिलेगा।

कीमत और कहां से खरीदे?

इग्निस के इस इलेक्ट्रिक अवतार को Northway Motorsport की ऑफिशियल वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है। इसके Drive CT (120Km रेंज) वैरिएंट के लिए आपको 12,50,000 रुपये और Drive CT (240Km रेंज) वैरिएंट के लिए आपको 14,50,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

पावरट्रेन

इस इलेक्ट्रिक कार में 150V की बैट्री मिलेगी, जिसका चार्जिंग टाइम 3-7 घंटे रहेगा। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो वैरिएंट के अनुसार 120Km और 240Km की शानदार रेंज सिंगल चार्जिंग में मिलती है। साथ ही यह कार 170Nm टॉर्क जनरेट करती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।