13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti का दीवाली धमाका: ऑटो गियर शिफ्ट के साथ Wagon R और Stingray लांच

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी पॉपुलर कार वैगन आर और स्टिंग्रे का ऑटो गियर शिफ्ट वर्जन पेश किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Nov 09, 2015

maruti suzuki wagonr avance

maruti suzuki wagonr avance

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी पॉपुलर कार वैगन आर और स्टिंग्रे का ऑटो गियर शिफ्ट वर्जन पेश किया है।


दीवाली के मौके पर लांच इन कारों की दिल्ली शोरूम कीमत 4.76 लाख रुपए से 5.31 लाख रुपए के बीचहै। दोनों कारों में एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी पेश किया गया है। गौरलतब है कि इससे पहले कम्पनी मारुति सेलेरियो और ऑल्टो के10 में भी ऑटो गियर शिफ्ट सिस्टम लांच कर चुकी है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन तथा बिक्री) आर एस कलसी ने कहा, हमारे पोर्टफोलियो में वैगनआर तीसरा प्रमुख ब्रांड होगा जो आटो गियर शिफट प्रौद्योगिकी से युक्त होगा।


उन्होंने कहा कि लोकप्रिय कार वैगनआर में एजीएस पेश करने का हमारा मकसद इस प्रौद्योगिकी को और ग्राहकों तक पहुंचाना है। मारुति फिलहाल सेलेरियो तथा अल्टो के 10 में एजीएस प्रौद्योगिकी की पेशकश कर रही है।

ये भी पढ़ें

image