
All-new Tour S: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने टेक्सी ड्राइवर्स के लिए All-new Tour S सेडान कार को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि नई कार सबसे ज्यादा माइलेज देगी। इस कार की एक्स-शो रूम की कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू होती है।
इस समय Texi में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार डिजायर ही है। इस कार में 1.2L K-Series पेट्रोल इंजन लगा है जोकि हर मौसम में बेहतर परफॉरमेंसदेता है आइये जानते हैं All-new Tour S Dzire की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में और हम आपको इसकी माइलेज के बारे में...
All-new Tour S (एक्स-शो रूम कीमत)
डायमेंशन
इंजन और पावर
Published on:
10 Feb 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
