
maruti suzuki wagonr avance
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार वैगन आर का नया संस्करण लांच किया है। त्योहारी सीजन को देखते हुए लांच किए गए इस लिमिटेड एडिशन वैगन आर का नाम अवांस रखा गया है।
मारुति सुजुकी वैगन आर अवांस की दिल्ली शोरूम कीमत 4.30 लाख रुपए है। यह लिमिटेड एडिशन कार दो वेरिएंट्स में उतारी गई है। एलएक्सआई नाम से लांच बेस एडिशन की कीमत 4.30 लाख रुपए और एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 4.84 लाख रुपए है।
अवांस में कुछ नए फीचर्स भी पेश किए गए हैं। इसमें डबल डिन स्टीरियो विद ब्ल्यूटूथ, ड्यूल टोन डेशबोर्ड विद न्यू बेज कलर, प्रीमियम सीट फेब्रिक, रियर पॉवर विंडो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन अधिकारी विनय पंत ने इस मौके पर बताया, त्योहार के मौके को सेलेब्रेट करने के लिए हमने वैगनआर अवांस एडिशन नए फीचर्स के साथ लांच किया है। इससे कम्पनी की ब्रांड को और मजबूती मिल सकेगी।
Published on:
12 Sept 2015 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
