
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी 9925 कारों को रिकॉल किया है, यह रिकॉल WagonR, Celerio और Ignis के लिए किये गया है क्योंकि इन कारों के रियर ब्रेक असेंबली पिन पार्ट में खराबी पाई गई है। इस पार्ट में खराबी के कारण कार को चलाने पर तेज़ आवाज़ होती है। वहीं इस खराबी के कारण लंबे समय में कार के ब्रेक्स की परफॉरमेंस में कमी आने की संभावना बढ़ सकती है।
मारुति सुजुकी ने 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच बनी कारों को ही रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि ग्राहकों की सेफ्टी को देखते हुए रिकॉल जारी किया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर इस रिकॉल की जानकारी दे दी है। कंपनी के मुताबिक खराब पार्ट्स को ठीक करने के लिए कंपनी के सभी सर्विस सेंटर पर पार्ट्स को उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से ग्राहकों के साथ संपर्क किया जा रहा है। जिन कारों में ये खामी मिलेगी उन्हें फ्री में कार को ठीक कर दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि WagonR, Celerio और Ignis के रिकॉल से पहले मारुति ने डिजायर टूर एस, सियाज, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, सुपर कैरी, एस क्रॉस ईको, और XL6 को रिकॉल किया था। जब भी कोई कंपनी रिकॉल करती है तो उससे सेल पर बुरा असर पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है, और उससे भी ज्यादा ग्राहकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपकी कार भी इस लिस्ट में है तो तुरंत मारुति सुजुकी से संपर्क करें।
Published on:
31 Oct 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
