मारूति सुजुकी Super Carry व्हीकल में 793 सीसी क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह 22.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस व्हीकल की वहन क्षमता 740 किलोग्राम है। मारूति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर एस कलसी ने एक बयान में कहा, सुपर कैरी के साथ हमने अपने ग्राहकों की व्यापार जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की है। सुपर कैरी बेहतर ईंधन क्षमता के साथ मजबूत भार वहन क्षमता वाला है। हमारे पास मजबूत सर्विस नेटवर्क ग्राहकों को बेहतर आश्वासन देता है।