scriptमारूति ने कॉमशियल मार्केट में बोला धावा, लॉन्च किया सुपर कैरी | Maruti Suzuki Super Carry launched in India | Patrika News
कार

मारूति ने कॉमशियल मार्केट में बोला धावा, लॉन्च किया सुपर कैरी

मारूति सुजुकी इंडिया ने अपना पहला लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी लॉन्च किया है

Sep 02, 2016 / 03:01 pm

Anil Kumar

Maruti Super Carry

Maruti Super Carry

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया अब कॉमर्शियल व्हीकल मार्केट में भी कूद चुकी है। कंपनी अपना पहला लाइट वेट कॉमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) सुपर कैरी पेश किया कर दिया है। कंपनी ने इसे 4.03 लाख रूपए (अहमदाबाद में एक्स-शोरूम कीमत) में पेश किया है।

22 का देगा माइलेज
मारूति सुजुकी Super Carry व्हीकल में 793 सीसी क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह 22.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस व्हीकल की वहन क्षमता 740 किलोग्राम है। मारूति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर एस कलसी ने एक बयान में कहा, सुपर कैरी के साथ हमने अपने ग्राहकों की व्यापार जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की है। सुपर कैरी बेहतर ईंधन क्षमता के साथ मजबूत भार वहन क्षमता वाला है। हमारे पास मजबूत सर्विस नेटवर्क ग्राहकों को बेहतर आश्वासन देता है।

कंपनी ने 300 करोड़ किए निवेश
आपको बता दें कि मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट घुसने के लिए सुपर कैरी का विकास करने में लगभग 300 करोड़ रूपए का निवेश किया है।

Home / Automobile / Car / मारूति ने कॉमशियल मार्केट में बोला धावा, लॉन्च किया सुपर कैरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो