26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन, मौजूदा मॉडल से इस तरह है अलग

अब कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के स्विफ्ट हैचबैक के स्पेशल एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Nov 22, 2017

Maruti Suzuki Swift limited edition

मारुति सुजुकी की हैचबैक कार स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में अपना स्थान रखती है। बीते अक्टूबर माह में इस कार ने टॉप—10 सेलिंग कार्स में सातवां स्थान हासिल किया था। अब कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के स्विफ्ट हैचबैक के स्पेशल एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आॅप्शन साथ आएगी
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के स्पेशल एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन आॅप्शन के साथ पेश किया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.45 लाख रुपए और डीजल मॉडल की कीमत 6.34 लाख रुपए रखी गई है। ध्यान रहे ये कीमतें केवल एक्सशोरूम कीमत है। माना जा रहा है कि इस स्पेशल एडिशन को कंपनी अगले साल फरवरी—मार्च में होने वाले दिल्ली आॅटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है।

कार के खास फीचर्स
आपको बता दें कंपनी नए स्विफ्ट हैचबैक में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ फीचर्स भी अपग्रेड किए हैं। स्विफ्ट के नए मॉडल में आपको बोनट, दरवाजों और छत पर डेकल्स नजर आ रहे हैं। साथ ही केबिन को सीट और स्टीरियंग वील के साथ मैच करते हुए तैयार किया है। मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन में बलेनो, इग्निस और एस-क्रॉस की तरह की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है, जो कि ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी जोड़ा गया है।

इंजन और कार का माइलेज
इंजन और पॉवरस्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन में मैकनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानि इसके डीजल वर्जन 1248 cc इंजन के साथ आएगा जो कि 4000rpm पर 74bhp की पॉवर और 2000rpm पर 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बात करें माइलेज की तो डीजल इंजन के साथ इस कार का माइलेज 25.2 kmpl है।