24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारूति लॉन्च करेगी “स्विफ्ट” से भी शानदार कार

रेनो डस्टर जैसी एसयूवी समेत मारूति सुजुकी भारत में लॉन्च करेगी 13 नई कारें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 10, 2015

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी
इंडिया ने ऎलान किया है कि आगामी 4 सालों के अन्दर वह अपनी 13 नई कारें भारतीय
मार्केट में लॉन्च करेगी। इन कारों में मारूति स्विफ्ट से भी शानदार हैचबैक "Maruti YRA" समेत रेनो डस्टर की टक्कर की कॉम्पेक्ट एसयूवी "Maruti S Cross" भी शामिल
है। खबर है कि इन दोनों ही कारों इसी साला लॉन्च किया जा रहा है।

मारूति
वायआरए के खास फीचर-

मारूति की यह प्रीमियम हैचबैक कार है जो एक्से एल्फा
क्रॉसओवर के प्लेटफॉर्म पर बनी है। यह स्विफ्ट से ज्यादा फीचर्स और अच्छी परफोर्मेश
वाली होगी। रॉबस्ट और बीफी बॉडी वाली इस कार में जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे है। खबर
है कि यह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी। माना जा रहा है कि
फीचर्स और परफोर्मेश के मामलें यह हुंडई आई20 को टक्कर देने वाली
होगी।

मारूति एस क्रॉस में क्या खास है-
इस कार को मारूति एस क्रॉस अथवा
एसएक्स4 क्रॉस नाम से लाया जा रहा है। 4.3 मीटर लंबाई वाली इस कार को 2014 से ही
सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस क्रॉसओवर को 1.6 लीटर डीजल
इंजन के साथ उतारा जा रहा है जो 118 पीएस का पावर जनरेट करता है। 6 स्पीड मेनुअल
गियरबॉक्स वाली इस कार को रेनो डस्टर, टोयोटा एटियोज क्रॉस और फॉक्सवॉगेन पोलो
क्रॉस की टक्कर में लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image