
देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले एक से डेढ़ वर्ष के अंदर 4 नई कारें लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह कदम भारतीय बाजार में अपनी लीडिंग पॉजीशन को बरकरार रखने के लिए उठा रही है। अगले माह दिल्ली एनसीआर में होने वाले आॅटो एक्सपो 2018 में मारुति स्विफ्ट के नए वर्जन को लॉन्च करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी अपने लोकप्रिय मॉडल Wagon R, Ertiga और Ciaz के नए वर्जन भी भारतीय बाजार में उतारेगी। मारुति के कार्यकारी निदेशक आर एस कल्सी से जब नई कारों और पुरानी कारों के नए वर्जन के लॉन्च के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और कौन सी कार पहले लॉन्च होने जा रही है इस पर अभी टिप्पणी नहीं की जा सकती है।
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा वित्तवर्ष 2017-18 में भी वह अपनी डबल डिजिट ग्रोथ को बरकरार रखेगी। गौर हो पिछले 5 साल से मारुति डबल डिजिट ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है। 2017-18 के पहले 9 महीने में भी मारुति ने 2016-17 की समान अवधि के मुकाबले 15.5 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है। अप्रैल से दिसंबर 2017 के दौरान कंपनी ने कुल 12,26,418 गाड़ियों की सेल की है जबकि 2016-17 के पहले 9 महीने में कंपनी ने 10,61,876 गाड़ियों की सेल की थी।
टू—व्हीलर कंपनी बजाज आॅटो ने भारतीय बाजार में अवेंजर स्ट्रीट 220 और अवेंजर क्रूज़ 220 के 2018 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों बाइक्स की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 93,466 रुपए निर्धारित की गई है। बता दें इन बाइक्स के 2018 मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में कई नए अपडेट्स किए गए है। बाइक में आए नए फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 और क्रूज़ 220 में नई हैडलैंप डिज़ाइन के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है। बजाज ने स्ट्रीट 220 में नए बॉडी डेकल्स दिए हैं, वहीं अवेंजर क्रूज़ 220 को नई मून व्हाइट पेन्ट स्कीम में पेश किया गया है।
Published on:
22 Jan 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
