
Representational Picture: New Maruti Suzuki SUV
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) अगले साल कई नई गाड़ियों की लॉन्चिंग के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी सस्ती हैचबैक से लेकर प्रीमियम हैचबैक, न्यू-जनरेशन मॉडल्स, सेडान और एसयूवी तक मार्केट में लॉन्च करके ग्राहकों को शानदार तोहफा देने की तैयारी में है। इसी लिस्ट में जो एक एसयूवी है, उसे खास तौर पर हुंडई (Hyundai) की लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा (Creta) को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया जाएगा।
टोयोटा के साथ हुई है पार्टनरशिप
सुज़ुकी और टोयोटा दोनों ही जापान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से हैं। दोनों कंपनियों ने 2016 में एक पार्टनरशिप की थी और 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टेक्नोलॉजी और स्वायत्त ड्राइविंग जैसे क्षेत्रों में लॉन्ग-टर्म को-ऑपरेशन के लिए भी एक कैपिटल पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के ज़रिए दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय मार्केट के लिए नए वाहन डेवलप करेंगे। इस पार्टनरशिप के तहत इंजन, बैट्री और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (HEV) तकनीक को भी डेवलप किया जाएगा। साथ ही मारुति सुज़ुकी भी अगले 2-3 सालों में कई नई एसयूवी और क्रॉसओवर गाड़ियां पेश करेगी।
कब हो सकती है लॉन्च?
कंपनी की तरफ से हालांकि इस कार की ऑफिशियल लॉन्च टाइमलाइन की अब तक जानकारी नहीं दी गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुज़ुकी की यह नई एसयूवी अगले साल यानि की 2022 के दूसरे हाफ में भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकती है।
एडवांस फीचर्स से होगी लैस
क्रेटा को टक्कर देने के लिए मारुति सुज़ुकी जिस एसयूवी पर काम कर रही है, वो एडवांस फीचर्स से लैस होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी की लंबाई लगभग 4.3 मीटर हो सकती है और यह टोयोटा और दाइहात्सु के DNGA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। साथ ही इस कार में Apple CarPlay, Android Auto, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और अन्य कई शानदार और एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और गियरबॉक्स
रिपोर्ट के अनुसार इस कार में 1.4 लीटर पेट्रोल मिलने की संभावना है। इससे कार को 138bhp पावर और 230Nm टॉर्क मिलेगा। गियरबॉक्स की बात करें, तो रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के 3 ऑप्शंस मिल सकते हैं।
Published on:
17 Dec 2021 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
