1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki Baleno RS में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाई 7213 कारें

Baleno RS Recall: मारुति सुजुकी ने शुक्रवार वैक्यूम पंप में संभावित खराबी को ठीक करने के लिए अब बंद हो चुकी बलेनो आरएस को वापस बुलाया है, जो ब्रेक फ़ंक्शन में सहायता करती है।

2 min read
Google source verification
baleno_rs_recall.jpg

Maruti Suzuki Recall: गाड़ियों के रिकॉल की खबरें अक्सर आपने सुनी होंगी। रिकॉल का मतलब यही होता है जब किसी में कोई खराबी आती है तो कंपनी उसे वापस बुलाती है और फ्री में यूज़ करके ग्राहकों को वापस करती है। ताजा जाकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया ने Baleno RS की 7,213 यूनिट्स को वापस बुलाया है। मारुति ने शुक्रवार वैक्यूम पंप में संभावित खराबी को ठीक करने के लिए अब बंद हो चुकी बलेनो आरएस को वापस बुलाया है, जो ब्रेक फ़ंक्शन में सहायता करती है। मारुति सुजुकी बलेनो आरएस की रिकॉल की गई इकाइयों का निर्माण 27 अक्टूबर, 2016 और 1 नवंबर, 2019 के बीच किया गया था। अगर आपके पास ही इस अवधि में बनी Baleno RS है तो आपसे कंपनी संपर्क करेगी, या आप खुद भी संपर्क कर सकते हैं।



मारुति सुजुकी ने कहा कि प्रभावित वाहन में ब्रेक पेडल एप्लिकेशन में अधिक प्रयास की आवश्यकता पड़ रही है। मारुति ने जानकारी दी है कि कंपनी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप से दोषपूर्ण पुर्जों को मुफ्त में बदला जाएगा। मार्च 2017 में लॉन्च हुई, मारुति सुजुकी बलेनो आरएस को जनवरी 2020 में बंद कर दिया गया था। यह अप्रैल 2020 में बीएस6 चरण 1 उत्सर्जन मानदंड प्रभावी होने से पहले था।




इंजन की बात करें तो Baleno RS में 3 सिलिंडर 1.0-litre Boosterjet DITC इंजन लगा था जोकि 102hp की मैक्सिमम पावर और 150Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस था। Baleno RS की माइलेज 21.1kmpl थी। यह उन लोगों के लिए खासतौर पर बनिया गई थी जिन्हें ज्यादा पावर चाहिए थी।



Ertiga और XL6 में भी गड़बड़:

अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में मारुति सुजुकी इंडिया ने यह भी कहा कि वह 24 जून, 2022 और 7 जुलाई, 2022 के बीच निर्मित Ertiga और XL6 मॉडल के 676 यूनिट्स के लिए एक सेवा अभियान शुरू करेगी। कंपनी के मुताबिक इन कारों के फ्रंट ड्राइवशाफ्ट में समस्या आ रही है। शिकायत आई है कि वाहन को मोड़ते समय अजीबोगरीब आवाज उत्पन्न होती है लेकिन कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें: फिर आ रही है हीरो पैशन प्लस! डीलरशिप पर आई नज़र