
Maruti Suzuki to use strong hybrid technology in all Cars
पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बाद न केवल ग्राहक बल्कि वाहन निर्माता कंपनियां भी ऐसी कारों का निर्माण करने में लगे हैं जो कि कम खर्च में बेहतर माइलेज दे। इसके अलावा कंपनियां ऐसी तकनीक पर भी कम कर रही हैं जो कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण के स्तर को कम कर सकें।
इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अब अपने वाहनों में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का कहना है कि आने वाले 5 से 7 सालों में सभी वाहनों में इको-फ्रैंडली तकनीक देखने को मिलेगी, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रांग-हाइब्रिड शामिल होगा। अब कंपनी केवल साधारण पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल अपने वाहनों में नहीं करेगी।
ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) सीवी रमन ने कहा कि, हाइब्रिड के अलावा, कंपनी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEV), सीएनजी के साथ-साथ इथेनॉल और बायो-सीएनजी के अनुरूप इंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होनें कहा कि, स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल वाहनों में किए जाने के बाद सामान्य पेट्रोल (ICE) इंजन वाले के कारों के तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का उर्त्सजन 30% तक कम हो जाएगा, वहीं सीएनजी वाहनों के तुलना में ये आंकड़ा तकरीबन 20% कम होगा।
रमन ने यह भी कहा कि, हाइब्रिड तकनीक प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल की दिशा में एक बढ़ा हुआ कदम है। सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड CO2 उत्सर्जन में कमी और बढ़ी हुई ईंधन दक्षता प्रदान करता है। कंपनी कुछ मॉडल वर्तमान में माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ रहे हैं, और ये नई तकनीक इस मामले में भी बेहतर काम करेगी। ख़बर आ रही है कि कंपनी अपने स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल अपने आने वाले मिड-साइज़ मॉडल कर सकती है।
मारुति सुजुकी की ये नई कार टोयोट की हाल ही में लॉन्च की गई Hyryder पर ही बेस्ड मॉडल होगी, जो कि बाजार में मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस जैसे मॉडलों को टक्कर देगी। रिपोर्ट्स की माने तो मारुति की इस नई SUV को जुलाई के तीसरे सप्ताह में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढें: Ambassador के बाद हिंदुस्तान मोटर्स ला रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत होगी इतनी
फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से इस कार के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन मारुति सुजुकी के इस नए स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के इस्तेमाल किए जाने के बाद कार का माइलेज भी बेहतर होगा और वाहन से होने वाला प्रदूषण का स्तर भी कम होगा।
Published on:
04 Jul 2022 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
