12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maruti Brezza अब CNG अवतार में करेगी एंट्री! जबरदस्त माइलेज से बदल जाएगा SUV बाजार

Maruti Brezza अपने सेग्मेंट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी मॉडल है। अभी ये एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन में ही आती है, हालांकि शुरुआती दौर में ये डीजल इंजन विकल्प में भी उपलब्ध थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसके CNG वेरिएंट को भी पेश करेगी, जो माइलेज से दूसरे मॉडलों को टक्कर देगा।

2 min read
Google source verification
maruti_brezza_cng-amp.jpg

Maruti Suzuki Vitara Brezza CNG

मारुति सुजुकी ने हाल ही में भविष्य के योजनाओं के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि, कंपनी CNG वाहनों पर फोकस करेगी। बीते दिनों कंपनी ने अपने सेलेरियो और वैगनआर को अपडेट करते हुए कंपनी फिटेड सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया था। अब ख़बर आ रही है कि Maruti Brezza को भी सीएनजी वेरिएंट में पेश किया जाएगा। कथित तौर हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कैमोफ्लेज़ था, लेकिन बावजूद इसके इस SUV के डिज़ाइन से जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि इसके एक्स्टीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, इसमें नए फ्रंट बंपर के साथ 5-स्पोक अलॉय व्हील दिया जाएगा। यदि कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट को पेश करती है तो सबसे बड़ी जंग माइलेज को लेकर होगी। बाजार में आने के बाद Maruti Brezza CNG अपने प्रतिद्वंदियों की मुश्किलें बढ़ा देगी। अभी ये एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन में ही आती है, हालांकि शुरुआती दौर में ये डीजल इंजन विकल्प में भी उपलब्ध थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया था।

यह भी पढें: बाजार को फुल चार्ज करने को तैयार है Tata! ला रहा है 500Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें

खबरों में दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी मौजूदा Vitara Brezza नाम से विटारा को हटा देगी और ये सब-फोर मीटर एसयूवी केवल मारुति सुजुकी ब्रेजा के नाम से पेश किया जाएगा। नए सीएनजी किट के अलावा कंपनी इस एसयूवी में कुछ और अपडेट्स भी दे सकती है, जिसमें फीचर्स और डिज़ाइन भी शामिल हैं।


इस एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि 104bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट भी दिया जाएगा। हालांकि अभी इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन मौजूदा Ertiga CNG सामान्य तौर पर 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है, तो नई ब्रेजा सीएनजी से इससे बेहतर की उम्मीद की जा सकती है।

कैसी होगी नई Maruti Brezza:

हालांकि इसका टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कवर किया गया था, लेकिन बावजूद इसके SUV के डिजाइन में बड़े बदलाव के संकेत मिलते हैं। इसके एक्सटीरियर में नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप, नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील और नई टेल लाइट्स मिलेगी। जो कि मौजूदा मॉडल से इसे पूरी तरह अलग बनाते हैं। कंपनी इस एसयूवी को नए रंगों के साथ भी पेश कर सकती है।


नए एडवांस फीचर्स से सजी इस SUV में नया ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, कनेक्टेड फीचर्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और नया स्टीयरिंग व्हील इसे और भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा इस SUV में कंपनी दो ख़ास फीचर्स सनरूप और पैडल शिफ्टर को भी शामिल करेगी। इसमें हेडअप डिस्प्ले के साथ ही क्रूज कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम (एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी), रेन सेंसिंग वाइपर्स, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 360 डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट इत्यादि जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।