
Land Rover को भी धूल चटा रही है ये देसी SUV, माइलेज जानकर उड़ जाएंगे होश
देश की जानी-मानी कंपनी मारुति सुजुकी की बेहतरीन कॉम्पेक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली गाड़ियों में से एक है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस गाड़ी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं और दिग्गज कंपनियों को मात दी है। जी हां इस एसयूवी का लुक ऐसा है कि इसके सामने लैंड रोवर की एसयूवी भी फीकी लगने लगती हैं। जी हां यू कहें कि सिर्फ कुछ लाख रुपये खर्च करके करोड़ों वाली एसयूवी जैसी फीलिंग आती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इसके टॉप मॉडल में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 17 इंच के एलॉय व्हील, डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, पावर एडजेस्टेबल एक्टीयर रियर व्यू मिरर, फॉग लाइट्स, एसी और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, एंटी थेफ्ट अलार्म, पावर डोर लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, की लेस एंट्री, क्रेश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1248 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीडीआईएस इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 2 व्हील ड्राइव इस गाड़ी में 48 लीटर ईंधन की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ये एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।
अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 172 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये कार सिर्फ 12.36 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इस एसयूवी में 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही आती है, लेकिन उसके बावजूद भी इस एसयूवी की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.52 से 10.49 रुपये तक है।
Published on:
22 Aug 2018 09:42 am

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
