
नए अवतार में आई Bajaj Pulsar NS160, फीचर्स में Hayabusa को दे रही है टक्कर
भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने अपनी पसंदीदा बाइक पल्सर का नया वेरियंट pulsar ns160 लॉन्च कर दिया है। नई बजाज पल्सर एनएस160 में अब रियर पावर ब्रेक का फीचर दिया गया है।आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके शानदार फीचर्स।
फीचर्स और लुक
फीचर्स और लुक की बात की जाए तो इस नई बाइक का स्टाइल काफी ज्यादा अग्रेसिव है इसमें नई हेडलाइट, गैस चार्ज्ड मोनोशॉक, एक बॉक्स सेक्शन स्विंगवार्म, टेल लाइट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क, स्टील पेरिमीटर फ्रेम, टेल सेक्शन और स्प्लिट सीट्स दी गई हैं। नई पल्सर पहले से ज्यादा वजनदार भी है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Pulsar NS160 में 160.3 सीसी का एयर कूल्ड ट्विन स्पार्क मोटर इंजन दिया गया है जो कि 15.5 एचपी की पावर और 14.6 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। आॅइल कूलिंग से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार और किफायती है।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्चिंग के बाद नई पल्सर का मुकाबला होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर (Honda CB Hornet 160R), टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी (TVS Apache RTR 160 4V), सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer) और यामाहा एफजेड-एस एफआई (Yamaha FZ-S FI) से हो सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 82,630 तय की गई है। वहीं इस बाइक के सिंगल पावर ब्रेक वेरिएंट की कीमत 80,500 रुपये है।
Published on:
21 Aug 2018 03:47 pm

बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
