21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 किमी से ज्यादा माइलेज देती है नई Maruti Suzuki Ciaz, इन 5 कारों से होगा कड़ा मुकाबला

नई मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) का मुकाबला होंडा सिटी , हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस और स्कोडा रैपिड से हो सकता है।

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki Ciaz

28 किमी से ज्यादा माइलेज देती है नई Maruti Suzuki Ciaz, इन 5 कारों से होगा कड़ा मुकाबला

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेहतरीन सेडान कार मारुति सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई सियाज में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 21.28 किमी का दमदार माइलेज देता है। सियाज के डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट प्रति लीटर में 28.09 किमी का दमदार माइलेज देता है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला होंडा सिटी (Honda City), हुंडई वरना (Hyundai Verna), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento), टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) और स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) से हो सकता है।

ये भी पढ़ें- महज 3.85 लाख में मिल रही है ये 8 सीटर Car, कितनी भी बड़ी हो फैमिली आसानी से समा जाएगी

होंडा सिटी (Honda City)
होंडा सिटी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.77 लाख से 13.93 लाख रुपये तक है। इस कार में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 117.3 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 25.6 किमी का माइलेज दे सकती है।

हुंडई वरना (Hyundai Verna)
हुंडई वरना की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.9 लाख से 13 लाख रुपये तक है। इस कार में 1582 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 126 बीएचपी की पावर और 259 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 24.7 किमी का माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़ें- मात्र 1 लाख रुपये में मिल रही है चमचमाती Maruti Alto, माइलेज देगी 32 किमी से भी ज्यादा

फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento)
फॉक्सवैगन वेंटो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.32 लाख से 13.87 लाख रुपये तक है। इस कार में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 108 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 20.64 किमी का माइलेज दे सकती है।

टोयोटा यारिस (Toyota Yaris)
टोयोटा यारिस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.75 लाख से 14.07 लाख रुपये तक है। इस कार में 1496 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 105 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 17.8 किमी का माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स में कारों को भी फेल करेगा तीन पहियों वाला Peugeot Metropolis स्कूटर

स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid)
स्कोडा रैपिड की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.48 लाख से 13.93 लाख रुपये तक है। इस कार में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 108.4 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 21.13किमी का माइलेज दे सकती है।