
28 किमी से ज्यादा माइलेज देती है नई Maruti Suzuki Ciaz, इन 5 कारों से होगा कड़ा मुकाबला
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेहतरीन सेडान कार मारुति सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई सियाज में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 21.28 किमी का दमदार माइलेज देता है। सियाज के डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट प्रति लीटर में 28.09 किमी का दमदार माइलेज देता है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला होंडा सिटी (Honda City), हुंडई वरना (Hyundai Verna), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento), टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) और स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) से हो सकता है।
होंडा सिटी (Honda City)
होंडा सिटी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.77 लाख से 13.93 लाख रुपये तक है। इस कार में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 117.3 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 25.6 किमी का माइलेज दे सकती है।
हुंडई वरना (Hyundai Verna)
हुंडई वरना की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.9 लाख से 13 लाख रुपये तक है। इस कार में 1582 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 126 बीएचपी की पावर और 259 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 24.7 किमी का माइलेज दे सकती है।
फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento)
फॉक्सवैगन वेंटो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.32 लाख से 13.87 लाख रुपये तक है। इस कार में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 108 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 20.64 किमी का माइलेज दे सकती है।
टोयोटा यारिस (Toyota Yaris)
टोयोटा यारिस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.75 लाख से 14.07 लाख रुपये तक है। इस कार में 1496 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 105 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 17.8 किमी का माइलेज दे सकती है।
स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid)
स्कोडा रैपिड की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.48 लाख से 13.93 लाख रुपये तक है। इस कार में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 108.4 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 21.13किमी का माइलेज दे सकती है।
Published on:
21 Aug 2018 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
