
नई Maruti Suzuki Wagon R का इंटीरियर है लाजवाब, माइलेज जानकर उड़ जाएंगे होश
मारुति सुजुकी शानदार हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगनआर ( Maruti Suzuki Wagon r ) को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में नई वैगनआर का टीजर जारी किया गया है, जिससे इस कार के लुक के बारे में बता चल रहा है। नई वैगन आर को मारुति सुजुकी अरीना डीलरशिप से बेचा जाएगा। मारुति सुजुकी वेबसाइट और डीलरशिप से नई वैगनआर को सिर्फ 11 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स...
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई वैगनआर में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 83 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। दूसरा वर्तमान वाली 1 लीटर का इंजन दिया जाएगा जो कि 68 पीएस की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। नई वैगनआर 7 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगी। जिसके तीन वेरिएंट 1 लीटर इंजन वाले होंगे और 4 वेरिएंट 1.2 लीटर इंजन वाले होंगे।
कंपनी द्वारा जारी की गई तस्वीर में स्टीयरिंग व्हील पर जरूरी बटन दिए गए हैं, ऑरेंज बैकलिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। हर्टेक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई नई वैगन आर का वजन पहले के मुकाबले 50 से 65 किलो कम है। वहीं अगर लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की बात की जाए तो ये पहले के मुकाबले अधिक है। नई मारुति वैगनआर में 12वी फोन चार्जिंग सॉकिट दिया जाएगा जो कि लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.5 लाख से 5.5 लाख रुपये हो सकती है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो नई मारुति सुजुकी वैगनआर में ईबीडी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वॉर्निंग, ईबीडी और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
Published on:
16 Jan 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
