22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 सालों से इंडियन फैमिली की पसंदीदा है Maruti की ये सस्ती हैचबैक, 1.80 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी ये कार

Maruti Wagon R एक आइडियल फैमिली कार के तौर पर जानी जाती है। इस कार में मिलने वाला बेहतर स्पेस, लेगरूम और हेडरूम इसे बाकी हैचबैक कारों से अलग बनाता है। इसके अलावा इस कार का माइलेज भी काफी शानदार है, सामान्य तौर पर इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 20 से 21 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 32 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है।

2 min read
Google source verification
maruti_suzuki_wagon_r_-_family_car-amp.jpg

मारुति सुजुकी की छवि घरेलू बाजार में एक किफायती वाहन निर्माता की है, और ग्राहक इस ब्रांड को शायद इसी वजह से सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। देश के मध्यम वर्गीय परिवार के लिए Maruti Suzuki सबसे पहली पसंद होती है। कंपनी ने भी हैचबैक से लेकर एसयूवी तक तकरीबन हर सेग्मेंट में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपने मॉडलों को पेश किया है। यूं तो कंपनी की बेस्ट सेलिंग की सूचि में हमेशा फेरबदल होते रहते हैं, लेकिन बीते जनवरी महीने में Maruti Wagon R अग्रणी मॉडल बन कर उभरी है।


Maruti Suzuki Wagon R को कंपनी ने 18 दिसंबर 1999 को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया था। तकरीबन दो दशकों से ये कार इंडियन रोड्स पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारी डिमांड और बेहतर परफॉर्मेंस के चलते ही कंपनी ने अब तक कई बार इसे अपडेट किया है। इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल की स्टायलिंग में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला था, जो कि इंडोनेशियाई बाजार में पेश की गई Karimun Wagon R से प्रेरित थी।

इसके बाद वैगनआर के थर्ड जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने 23 जनवरी 2019 को इंडियन मार्केट में पेश किया था। इस कार की सबसे ख़ास बात ये है कि इसे कंपनी के लेटेस्ट Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। जो कि इस कार को हल्का बनाते हुए बॉडी को मजबूत भी करता है। ग्लोबल मार्केट में भी ये कार अलग-अलग नामों के साथ बेची जाती है। सुजुकी पाकिस्तान इस कार के सेकेंड जेनरेशन मॉडल की बिक्री करता है।


क्या कहते हैं बिक्री के आंकडें:

यदि इसकी ताजा बिक्री पर गौर करें तो कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस कार के 20,334 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जनवरी महीने के 17,165 यूनिट्स के मुकाबले 18% ज्यादा है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, कंपनी ने बीते साल 2021 में इस कार के कुल 1,83,851 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि साल 2020 में कुल 1,48,298 यूनिट्स के मुकाबले 24% ज्यादा है। ये पिछले साल की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार भी रही है।

यह भी पढें! आ रही है Maruti की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 500Km

मारुति की टॉल ब्वॉय वैगनआर अपने बेहतर माइलेज और स्पेस के चलते ग्राहकों के बीच ख़ासी लोकप्रिय है। यदि इस कार के मैकेनिज्म की बात करें तो ये कार दो पेट्रोल इंजन (1 लीटर और 1.2 लीटर) के साथ CNG किट के साथ भी उपलब्ध है। 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 से 21 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 32 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है।


जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, सभी चार पावर विंडो, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल मिलते हैं। मारुति वैगन आर में सेफ्टी का भी बखूबी ध्यान दिया गया है, इसके सेफ्टी किट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। Maruti Wagon R की कीमत 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है।