
टेस्टिंग के दौरान नजर आई इलेक्ट्रिक Wagon R, 1 बार चार्ज होकर चलेगी 150km
देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने भारत में नई WagonR लॉन्च की है और अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है। हाल ही में मारुति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक ( Maruti Suzuki WagonR Electric ) टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इस समय वैगनआर इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग चल रही है और इसे अगले साल यानि 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स...
नई वैगनआर इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान शिमला में देखी गई है, जिसके बाद इसकी बहुत सी जानकारियां भी सामने आई हैं। जो वैगनआर टेस्टिंग के दौरान देखी गई वो बिना किसी कवर के थी। नई वैगनआर इलेक्ट्रिक में फ्रंट ग्रिल दो पार्ट में है, नई एलईडी हेडलाइट्स, बॉडी कलर बी-पिलर्स, डोर माउंटेड विंग मिरर्स, एलईडी टेललैम्प्स, नया फ्रंट बंपर दिए गए हैं। ये वैगनआर इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप नई वैगनआर जैसे हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। इस इलेक्ट्रिक कार को जापान में बनाया गया है। इस समय देश में 50 इलेक्ट्रिक वैगनआर प्रोटोटाइप की टेस्टिंग की जा रही है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इलेक्ट्रिक वैगनआर में 10 से 25 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है जो कि 72 वोल्ट सिस्टम से पावर देगी। ये कार एक बार फुल चार्ज होकर 150 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसी के साथ इस कार में फास्ट चार्जिंग का सिस्टम भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
मिली जानकारी के अनुसार, नई वैगनआर इलेक्ट्रिक में ईबीडी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वॉर्निंग, ईबीडी और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
लुक और डिजाइन की बात की जाए तो नई वैगनआर का साइड लुक काफी मस्क्युलर है। ये कार पहले के मुकाबले अधिक दमदार है, जिसके सी पिलर में एक ब्लैक प्लास्टिक पार्ट है। ये कार स्लिम दिखती है। नई वैगनआर का फ्रंट टॉल बॉय डिजाइन में है, जिसमें रैक्टैंगुलर ग्रिल, स्टाइलिश हेडलैम्प्स, बैज विद क्रोम स्ट्रिप, स्टाइलिश टेल लैम्प्स दी गई हैं। इस कार का रियर लुक काफी प्रीमियम है। कीमत की बात की जाए तो फिलहाल नई इलेक्ट्रिक वैगनआर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
Published on:
30 Jan 2019 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
