26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki WagonR ने बनाया कीर्तिमान! बिक्री पहुंची 30 लाख के पार, ऐसा रहा अब तक का सफर

Maruti WagonR Crosses 30 Lakh: मारुति सुजुकी की फैमिली कार वैगन-आर(WagonR) ने अब एक नया कीर्तिमान साबित किया है। WagonR की अब तक 30 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है। यह एक अपने आप में एक माइलस्टोन है।

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki WagonR

Maruti Suzuki WagonR


Maruti Suzuki WagonR:
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की फैमिली कार वैगन-आर(WagonR) ने अब एक नया कीर्तिमान साबित किया है। WagonR की अब तक 30 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है। यह एक अपने आप में एक माइलस्टोन है। पहली बार वैगन-आर को 1999 में लॉन्च किया था, साल 2008 में वैगन-आर की 5 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी, इसके बाद 2012 तक इसकी 10 लाख तक बिक्री पहुंच गई.. इसके बाद 2015 तक वैगन-आर इतनी लोकप्रिय हो गई की इसकी 15 लाख यूनिट्स की बिक्री चुकी थी। इतना ही नहीं 2017 तक वैगन -आर की 20 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी..इसके अलावा 2021 तक इसकी 25 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी, और अब साल 2023 तक 30 लाख की बिक्री हो चुकी थी..




आंकड़ों की मानें तो 24% ग्राहक नई वैगनआर में अपग्रेड करना पसंद करते हैं। यानी फैमिली की पसंद वैगन-आर ही है। यह कार दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। मारुति एरीना शोरूम में इसकी बिक्री होती है। स्पेस के मामले में तो यह बेहतर है ही साथ ही इनके दोनों इंजन भी काफी किफायती हैं।


फीचर्स की नहीं है कमी:

फीचर्स की बात करें तो वैगनआर में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। यह स्मार्टफोन नेविगेशन और 4-स्पीकर्स के साथ प्रीमियम साउंड से लैस है। वहीं हैच में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और ऑटो गियर शिफ्ट तकनीक भी है। सुरक्षा के मामले में नई वैगनआर में हिल होल्ड कंट्रोल, सभी वैरिएंट में डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। यह देखा जाना बाकी है कि अपडेटेड वैरिएंट को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्टिंग में कितनी रेटिंग प्राप्त होती है।


परफॉर्मेंस के लिए इसमें तीन सिलिंडर युक्त 1.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 25.19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। वहीं इसमें दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट जो कि 88.7 bhp की पावर जेनरेट करता है वो 24.43 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।

यह भी पढ़ें: नई Hyundai EXTER के हर वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग्स