24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nexa शोरूम में मिलेंगी Maruti की इलेक्ट्रिक कारें, 200 किमी का देगी माइलेज

Maruti की इलेक्ट्रिक वैगन आर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी इस कार के बारे में एक नई खबर आई है ।

less than 1 minute read
Google source verification
wagon r

Nexa शोरूम में मिलेंगी Maruti की इलेक्ट्रिक कारें, 200 किमी का देगी माइलेज

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वैगन आर लॉन्च करने वाली है । तकरीबन 50 इलेक्ट्रिक वैगन आर कारों की लगातार टेस्टिंग चल रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया जा चुका है।

Nexa शोरूम में बिकेंगी इलेक्ट्रिक कारें-

खबरों की मानें तो मारुति अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कारों ( electric car ) को देशभऱ में फैले 250 से ज्यादा नेक्सा शोरूम्स ( Maruti Nexa showroom ) के जरिए बेचेगी। मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक ( maruti suzuki wagon r ) सिंगल चार्ज में 200 किमी की दूरी तय करेगी। इसमें जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन होगा। बाद में मारुति अपनी दूसरे मॉडल्स पर बेस्ड और भी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती है।

Hero का शानदार ऑफर, मात्र 666 रुपए देकर घर ले जा सकते हैं Splendor plus

फिलहाल नेक्सा शोरूम्स ( maruti nexa showroom ) से मारुति सुजुकी इग्निस, मारुति सुजुकी बलेनो , मारुति सुजुकी सियाज ( maruti suzuki ciaz ) और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस जैसी गाड़ियां बेची जा रही हैं। इग्निस को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी कारें अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें हैं ।

10 सालों से देश की पसंदीदा सेडान है Maruti की ये कार, हर महीने बिकती हैं 21 हजार यूनिट्स

कीमत- मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक ( Maruti Wagon R Electric ) की कीमत 8 लाख के आसपास रख सकती है ।