
Nexa शोरूम में मिलेंगी Maruti की इलेक्ट्रिक कारें, 200 किमी का देगी माइलेज
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वैगन आर लॉन्च करने वाली है । तकरीबन 50 इलेक्ट्रिक वैगन आर कारों की लगातार टेस्टिंग चल रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया जा चुका है।
Nexa शोरूम में बिकेंगी इलेक्ट्रिक कारें-
खबरों की मानें तो मारुति अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कारों ( electric car ) को देशभऱ में फैले 250 से ज्यादा नेक्सा शोरूम्स ( Maruti Nexa showroom ) के जरिए बेचेगी। मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक ( maruti suzuki wagon r ) सिंगल चार्ज में 200 किमी की दूरी तय करेगी। इसमें जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन होगा। बाद में मारुति अपनी दूसरे मॉडल्स पर बेस्ड और भी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती है।
फिलहाल नेक्सा शोरूम्स ( maruti nexa showroom ) से मारुति सुजुकी इग्निस, मारुति सुजुकी बलेनो , मारुति सुजुकी सियाज ( maruti suzuki ciaz ) और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस जैसी गाड़ियां बेची जा रही हैं। इग्निस को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी कारें अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारें हैं ।
कीमत- मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक ( Maruti Wagon R Electric ) की कीमत 8 लाख के आसपास रख सकती है ।
Published on:
26 Jun 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
