scriptVitara Brezza पर भारी डिस्काउंट दे रही है Maruti, 30 जून तक का है मौक़ा | Maruti Vitara Brezza is offering huge discount | Patrika News

Vitara Brezza पर भारी डिस्काउंट दे रही है Maruti, 30 जून तक का है मौक़ा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 19, 2019 12:17:59 pm

Submitted by:

Vineet Singh

गिरती बिक्री को देखते हुए कंपनी ने लिया फैसला
Maruti Vitara Brezza पर शुरू किया डिस्काउंट
महज कुछ दिनों तक ही चलेगा ये ऑफर

Maruti Vitara Brezza

Maruti Vitara Brezza पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, लेकिन कुछ दिन का है मौका

नई दिल्ली: पॉपुलर कॉम्पैक्ट suv सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ( Maruti Vitara brezza ) सबसे ऊपर आती है। यह कार ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। आपको बता दें कि अच्छी-खासी पॉपुलर होने के बावजूद भी पिछले काफी समय से इस कार की बिक्री में गिरावट दिखाई दे रही है। इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई कार hyundai venue के मार्केट में आने के बाद से इस कार की बिक्री पर असर पड़ा है। ऐसे में अपनी इस कार की बिक्री को फिर से बढ़ाने के लिए कंपनी ने भारी कार डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

अगर आप अभी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा को खरीदते हैं तो आप फायदे में रहेंगे और ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी अपनी इस कार पर पूरे 33 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जी हां ये डिस्काउंट इसलिए दिया जा रहा है कि ग्राहकों को लुभाया जा सके और इस कार की गिरी हुई बिक्री से लगातार हो रहे नुकसान को कम किया जा सके। लेकिन ख़ास बात ये है कि अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसका फायदा महज 30 जून 2019 तक ही ले सकते हैं।
Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर

जानें क्या है खासियत

इंजन की बात करें तो इस कार में 1248cc का DDiS 200 इंजन दिया गया है जो 4000 rpm पर 66kW की मैक्सिमम पावर और 1750 rpm पर 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल/ AGS ट्रांसमिशन दिया जाता है।
Vitara Brezza
माइलेज

वैसे तो कॉम्पैक्ट SUV में ज्यादा माइलेज नहीं मिलता है लेकिन कंपनी ऐसा दावा करती है कि इस कार में 24.3 kmpl का माइलेज मिलता है। अगर इस कार में कंपनी के दावे के मुताबिक़ माइलेज मिलता है तो ये ग्राहकों की जेब का बोझ कम कर सकता है।
Hyundai Venue को घर ले जाने के लिए 6.5 लाख नहीं देनी होगी ये कीमत, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमत

कीमत

कीमत की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको 7 वेरिएंट्स मिलते हैं। विटारा ब्रेजा में एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो