3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maserati ने पेश की Barbie थीम पर आधारित लग्ज़री कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

क्या आप बार्बी डॉल के फैन है? अगर हाँ, तो मसेराटी ने हाल ही में इस लोकप्रिय डॉल की थीम पर एक नई लग्ज़री कार लॉन्च की है। क्या है इसमें खास? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
maserati_grecale_barbie_edition.jpg

Maserati Grecale Barbie Edition

अगर आप बचपन में बार्बी डॉल (Barbie Doll) से खेलते थे, या उसका कलेक्शन करने का शौक रखते थे, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है। इटली (Italy) की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मासेराती (Maserati) ने हाल ही में एक नई लग्ज़री कार लॉन्च की है। इस कार को बार्बी डॉल की पिंक कलर थीम पर ही बनाया गया है। कंपनी ने इस लग्ज़री कार का नाम Maserati Grecale Barbie Edition रखा है।


क्या है खास?

मासेराती ने इस पिंक बार्बी डॉल एडिशन एसयूवी Maserati Grecale Barbie Edition को बनाने के लिए बार्बी डॉल बनाने वाली अमरीका के कैलिफोर्निया आधारित कंपनी Mattle से टाई-अप किया है। इसकी खास बात यह भी है कि पूरी दुनिया में इस बार्बी डॉल एडिशन एसयूवी की सिर्फ 2 कस्टम यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी। इस कार की फ्रंट ग्रिल और बम्पर के बीच Barbie का लोगो भी दिया गया है। पिंक कलर की इस कार को येलो टच के साथ रेनबो (Rainbow) इफेक्ट भी दिया गया है। साथ ही इन दोनों यूनिट्स की बिक्री का 10% बार्बी ड्रीम गैप प्रोजेक्ट (Barbie Dream Gap Project) में डोनेट किया जाएगा। बार्बी ड्रीम गैप प्रोजेक्ट लड़कियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए सहायता प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें- Ford जल्द ही बंद कर सकती है यह लोकप्रिय कार, जानिए कारण

कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

अगर आप इस बार्बी एडिशन मासेराती को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो रुकिए और पहले इसकी कीमत पर नज़र डाल लीजिए। इस एसयूवी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। कंपनी ने इस कार को 33 लाख अमरीकी डॉलर यानि की 27 करोड़ रुपये में पेश किया है।


पावरफुल

परफॉर्मेंस मासेराती की इस बार्बी एडिशन में सिर्फ लुक्स ही नहीं, पावर भी बेहतरीन है। इस एसयूवी में 3.0 लीटर ट्विन टर्बो V6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 530 hp पावर और 620 Nm टॉर्क मिलता है। इस कार की टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे सिर्फ 3.8 सेकंड्स का समय लगता है।

यह भी पढ़ें- लग्ज़री कार कंपनी Porsche ने भारत में मचाई धूम, सिर्फ 9 महीने में तोड़े बिक्री के पुराने सभी रिकॉर्ड्स