scriptMercedes ने भारत में पहली बार लॉन्च की 2 डोर कूपे AMG C43, देखें तस्वीरें | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Mercedes ने भारत में पहली बार लॉन्च की 2 डोर कूपे AMG C43, देखें तस्वीरें

5 Photos
5 years ago
1/5

Mercedes AMG C43 कंपनी की पहली २ डोर कूपे कार है जो इन्होने भारत में लॉन्च की है।इस साल कंपनी भारत में 25 साल पूरे कर रही है।

 

2/5

इस कार की लाइटिंग भी बेहद खास है। मर्सेडीज एएमजी सी43 कूप कार में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 390hp का पवर और 520Nm टॉर्क जनरेट करता है।

3/5

महज 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।

4/5

लग्जरी के लिए जानी जाने वाली मर्सडीज की इस कार में फ्ंट स्पोर्ट्स सीट्स, 10.25 इंच का मीडिया डिस्प्ले, स्पेलसकफक ट्यूननंग वाली 2-स्टेज एएमजी स्पीड-सेंलसटर स्टीयरिंग, एएमजी डायनैमिक सेलेक्ट ड्राइव प्रोगराम्स, एएमजी राइड कंट्रोल सस्पेंशन, एएमजी एग्जॉस्ट सिस्टम, एएमजी स्पेसीफिक इंटीरियर्स से लैस है।

5/5

Mercedes AMG C43 के साथ कंपनी 2 साल के लिए अनलिमिटेड किमी का स्टार ईज कॉम्पैक्ट पैकेज देती है। इसके लिए कस्टमर को 68000 रूपए खर्च करने होंगे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.